ETV Bharat / state

रतलाम में चाकूबाजी: मामूली बात पर चाकू से हमला, पिता की मौत - अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या

रतलाम के डीडी नगर थाना क्षेत्र के ओसवाल नगर में बदमाशों ने बाप-बेटे को चाकू मार दिया. इसमें पिता प्रदीप राठौड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

middle-aged dies in knife-fighting in Ratlam
रतलाम में चाकूबाजी में अधेड़ की मौत
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 3:15 PM IST

रतलाम। शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के ओसवाल नगर में मामूली विवाद के बाद एक अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मृतक के बेटे पर भी चाकू से वार किए, जिससे वह भी घायल हो गया. ओसवाल नगर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुंच गया.

नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के अनुसार चाकूबाजी में ओसवाल नगर निवासी प्रदीप पिता गोवर्धन राठौड़ 45 की अस्पताल में मौत हो गई. प्रदीप राठौर ऑटो डील का व्यवसाय करते हैं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया,कि मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे ओसवाल नगर निवासी गोलू, मृतक प्रदीप का पुत्र शिवम और काना घर के पास स्थित मंदिर पर रात का खाना खाने के बाद बैठे हुए थे. इसी दौरान धवल शर्मा और उसके साथ बाइक से निकल रहे थे. इन्होंने शिवम और उसके साथियों को कहा कि इतनी रात गए यहां क्यों बैठे हो. इतने में धवल शर्मा और उसके साथियों ने इनमें से किसी एक को चांटा मार दिया. इस पर शिवम के साथियों ने भी उसे चांटा मार दिया. इसके बाद शिवम अपने पिता को बोलने घर आया, उधर धवल ने अपने अन्य साथियों को वहीं पर फोन लगाकर बुला लिया. जानकारी के मुताबिक सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे.

खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का झगड़ा, चाकूबाजी में पांच लोग घायल

विवाद में चले चाकू

जब दोनों तरफ की भीड़ हो गई तो शिवम के पिता प्रदीप ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया, आरोपियों ने प्रदीप को शरीर में कई जगह चाकू मारे, शिवम को भी चाकू मारे, लेकिन शिवम को मामूली चोट लगी. वहीं अस्पताल में प्रदीप राठौड़ ने दम तोड़ दिया.

आरोपी भी पहुंचा अस्पताल

पुलिस के अनुसार चाकू से प्रदीप राठौर को घायल करने के बाद आरोपी धवल स्वयं भी घायल होकर जिला अस्पताल पहुंच गया. यहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तो उसे भी हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

रतलाम। शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के ओसवाल नगर में मामूली विवाद के बाद एक अधेड़ की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने मृतक के बेटे पर भी चाकू से वार किए, जिससे वह भी घायल हो गया. ओसवाल नगर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुंच गया.

नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के अनुसार चाकूबाजी में ओसवाल नगर निवासी प्रदीप पिता गोवर्धन राठौड़ 45 की अस्पताल में मौत हो गई. प्रदीप राठौर ऑटो डील का व्यवसाय करते हैं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया,कि मंगलवार की रात करीब 9.30 बजे ओसवाल नगर निवासी गोलू, मृतक प्रदीप का पुत्र शिवम और काना घर के पास स्थित मंदिर पर रात का खाना खाने के बाद बैठे हुए थे. इसी दौरान धवल शर्मा और उसके साथ बाइक से निकल रहे थे. इन्होंने शिवम और उसके साथियों को कहा कि इतनी रात गए यहां क्यों बैठे हो. इतने में धवल शर्मा और उसके साथियों ने इनमें से किसी एक को चांटा मार दिया. इस पर शिवम के साथियों ने भी उसे चांटा मार दिया. इसके बाद शिवम अपने पिता को बोलने घर आया, उधर धवल ने अपने अन्य साथियों को वहीं पर फोन लगाकर बुला लिया. जानकारी के मुताबिक सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे.

खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का झगड़ा, चाकूबाजी में पांच लोग घायल

विवाद में चले चाकू

जब दोनों तरफ की भीड़ हो गई तो शिवम के पिता प्रदीप ने आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो उन पर चाकू से हमला कर दिया, आरोपियों ने प्रदीप को शरीर में कई जगह चाकू मारे, शिवम को भी चाकू मारे, लेकिन शिवम को मामूली चोट लगी. वहीं अस्पताल में प्रदीप राठौड़ ने दम तोड़ दिया.

आरोपी भी पहुंचा अस्पताल

पुलिस के अनुसार चाकू से प्रदीप राठौर को घायल करने के बाद आरोपी धवल स्वयं भी घायल होकर जिला अस्पताल पहुंच गया. यहां पहले से मौजूद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तो उसे भी हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया. पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.