ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा को लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं, SP गौरव तिवारी ने दिए जरूरी टिप्स

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 12:08 AM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:47 AM IST

ईटीवी भारत के मिशन एग्जामिनेशन के तहत बच्चों को प्रेरक रियल लाइफ स्टोरी से प्रोत्साहित करने की पहल की जा रही है. रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने बच्चों को परीक्षा की स्प्रिंट रेस दौड़ने की बजाय लाइफ की मैराथन रेस दौड़ने और सफल होने की सलाह दी है. छात्रों को आईपीएस गौरव तिवारी ने शुभकामनाएं देकर असफलता से नहीं घबराने की सलाह दी है.

SP Gaurav Tiwari gave important tips
एसपी गौरव तिवारी

रतलाम। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. हम अपने खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए छात्रों को उनके सवालों के जवाब उपलब्ध करा रहे हैं. इस क्रम में रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने अपने शैक्षणिक अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया. आईपीएस गौरव तिवारी ने बच्चों को परीक्षा की स्प्रिंट रेस दौड़ने की बजाय लाइफ की मैराथन रेस दौड़ने और सफल होने की सलाह दी है.

गौरव तिवारी, एसपी, रतलाम

ये भी पढ़ें- परीक्षा के दौरान 'क्या पढ़ें और क्या नहीं, कैसे करें टाइम का मैनेजमेंट', एक क्लिक में हर सवाल का जबाव

सफल होने के लिए झूठ और शॉर्टकट का सहारा नहीं लेने की सलाह भी आईपीएस गौरव तिवारी ने बच्चों को दी है. अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं तक वो गणित विषय में कमजोर थे और जैसे-तैसे पास हो पाते थे, लेकिन औसत दर्जे के छात्र होने के बावजूद उन्होंने जेईई परीक्षा पास की और बाद में भारतीय पुलिस सेवा के लिए भी चयनित हुए.एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं फाइनल डेस्टिनेशन नहीं होती है.

एसपी गौरव तिवारी ने दिए सवालों के जवाब

  • छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
  • एग्जाम को किस तरह से लिया जाना चाहिए?

जवाब- जिंदगी 100 मीटर की रेस नहीं है. ये मैराथन है, इसमें आप कई बार असफल होंगे. असफलताओं का सामना करना पड़ेगा. असफलता से हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. असफलता जीवन का अंत नहीं है. सफलता केवल असफलता के बाद ही मिलती है. असफलता को कड़ी मेहनत से सफलता में बदला चाहिए. पढ़ाई के लिए पूरी मेहनत करें. परीक्षा की तैयारी 100 प्रतिशत करें.

  • कमजोर विषयों की कैसे करें तैयारी?
  • पेपर देते वक्त क्या करें?

जवाब- कमजोर विषयों की तैयारी अच्छे से करें. मेहनत के साथ कमजोरी को ताकत बनाएं. कमजोरी से भागने की बजाए उसका समाधान निकालें. कमजोरी को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करें. कमजोरी से भागे नहीं, उसका सामना करें. परीक्षा में नकल का सहारा कभी न लें.

  • चैलेंज से कैसे निपटें?

चैलेंज से भागे नहीं, उसका सामना करें. कमजोरी को स्वीकार कर उसे ताकत बनाएं.

छात्रों को एसपी ने दी शुभकामनाएं
एसपी गौरव तिवारी, युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और अपने जीवन की प्रेरक कहानी से युवाओं को प्रेरित भी करते हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को आईपीएस गौरव तिवारी ने शुभकामनाएं देकर असफलता से नहीं घबराने की सलाह दी है.

ईटीवी भारत कर रहा छात्रों की मदद

देश भर में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरु हो गई हैं. मध्यप्रदेश में फरवरी और मार्च के बीच बोर्ड एग्जाम शुरु होने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी देश के लाखों छात्र अपनी साल भर की मेहनत को लक्ष्य तक पहुंचाने में जुट गए हैं. ऐसे में छात्रों के मन में कई तरह के सवाल कौंध रहे हैं, जिनका जबाव हम खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए दे रहे हैं.

रतलाम। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं. हम अपने खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए छात्रों को उनके सवालों के जवाब उपलब्ध करा रहे हैं. इस क्रम में रतलाम एसपी गौरव तिवारी ने अपने शैक्षणिक अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया. आईपीएस गौरव तिवारी ने बच्चों को परीक्षा की स्प्रिंट रेस दौड़ने की बजाय लाइफ की मैराथन रेस दौड़ने और सफल होने की सलाह दी है.

गौरव तिवारी, एसपी, रतलाम

ये भी पढ़ें- परीक्षा के दौरान 'क्या पढ़ें और क्या नहीं, कैसे करें टाइम का मैनेजमेंट', एक क्लिक में हर सवाल का जबाव

सफल होने के लिए झूठ और शॉर्टकट का सहारा नहीं लेने की सलाह भी आईपीएस गौरव तिवारी ने बच्चों को दी है. अपना उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कक्षा नौवीं तक वो गणित विषय में कमजोर थे और जैसे-तैसे पास हो पाते थे, लेकिन औसत दर्जे के छात्र होने के बावजूद उन्होंने जेईई परीक्षा पास की और बाद में भारतीय पुलिस सेवा के लिए भी चयनित हुए.एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं फाइनल डेस्टिनेशन नहीं होती है.

एसपी गौरव तिवारी ने दिए सवालों के जवाब

  • छात्र परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
  • एग्जाम को किस तरह से लिया जाना चाहिए?

जवाब- जिंदगी 100 मीटर की रेस नहीं है. ये मैराथन है, इसमें आप कई बार असफल होंगे. असफलताओं का सामना करना पड़ेगा. असफलता से हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. असफलता जीवन का अंत नहीं है. सफलता केवल असफलता के बाद ही मिलती है. असफलता को कड़ी मेहनत से सफलता में बदला चाहिए. पढ़ाई के लिए पूरी मेहनत करें. परीक्षा की तैयारी 100 प्रतिशत करें.

  • कमजोर विषयों की कैसे करें तैयारी?
  • पेपर देते वक्त क्या करें?

जवाब- कमजोर विषयों की तैयारी अच्छे से करें. मेहनत के साथ कमजोरी को ताकत बनाएं. कमजोरी से भागने की बजाए उसका समाधान निकालें. कमजोरी को दूर करने के लिए कड़ी मेहनत करें. कमजोरी से भागे नहीं, उसका सामना करें. परीक्षा में नकल का सहारा कभी न लें.

  • चैलेंज से कैसे निपटें?

चैलेंज से भागे नहीं, उसका सामना करें. कमजोरी को स्वीकार कर उसे ताकत बनाएं.

छात्रों को एसपी ने दी शुभकामनाएं
एसपी गौरव तिवारी, युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और अपने जीवन की प्रेरक कहानी से युवाओं को प्रेरित भी करते हैं. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को आईपीएस गौरव तिवारी ने शुभकामनाएं देकर असफलता से नहीं घबराने की सलाह दी है.

ईटीवी भारत कर रहा छात्रों की मदद

देश भर में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरु हो गई हैं. मध्यप्रदेश में फरवरी और मार्च के बीच बोर्ड एग्जाम शुरु होने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी देश के लाखों छात्र अपनी साल भर की मेहनत को लक्ष्य तक पहुंचाने में जुट गए हैं. ऐसे में छात्रों के मन में कई तरह के सवाल कौंध रहे हैं, जिनका जबाव हम खास प्रोग्राम परीक्षा की पाठशाला और इम्तिहान का पूरा ज्ञान के जरिए दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.