ETV Bharat / state

होली पर छाया एयर स्ट्राइक का रंग, बाजार में बिक रही हैं मिसाइल और बंदूक वाली पिचकारी - एयर स्ट्राइक

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का असर होली पर भी देखने को मिल रही है. बाजार में आर्मी और मिसाइल वाली पिचकारियों की डिमांड बढ़ गई

पिचकारी खरीदते लोग
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 8:57 PM IST

रतलाम। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का असर होली पर भी देखने को मिल रही है. बाजार में आर्मी और मिसाइल वाली पिचकारियों की डिमांड बढ़ गई है.

रतलाम के न्यू रोड और माणक चौक क्षेत्र में दुकानदारों ने बंदूक,मिसाइल और पिस्तौल वाली पिचकारियों से दुकानों को सजा रखा है. एयर स्ट्राइक के बाद देश मे बने माहौल से बच्चे भी सेना के शौर्य और गौरव से प्रभावित है. इसलिए इस होली सेना के हथियारों जैसी पिचकारी की मांग कर रहे है. दरअसल सितम्बर 2017 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है.

होली पर सजा बाजार

जिसके बाद बच्चे देश मे बने माहौल से प्रभावित है. भारतीय सेना के हथियारों जैसी पिचकारियों की डिमांड कर रहे है. दुकानदारों ने भी बिज़नेस ट्रेंड को समझकर अपनी दुकानों में मिसाइल, स्नाइपर गन और पिस्टल वाली पिचकारियों का स्टॉक मंगवाया है. दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर ग्राहक इसी तरह की पिचकारियों मांग कर रहे है. दुकान पर बच्चों को लेकर आये परिजन भी बच्चों की इस खास मांग पर इस तरह की पिचकारी बच्चों को दिला रहे है.

रतलाम। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक का असर होली पर भी देखने को मिल रही है. बाजार में आर्मी और मिसाइल वाली पिचकारियों की डिमांड बढ़ गई है.

रतलाम के न्यू रोड और माणक चौक क्षेत्र में दुकानदारों ने बंदूक,मिसाइल और पिस्तौल वाली पिचकारियों से दुकानों को सजा रखा है. एयर स्ट्राइक के बाद देश मे बने माहौल से बच्चे भी सेना के शौर्य और गौरव से प्रभावित है. इसलिए इस होली सेना के हथियारों जैसी पिचकारी की मांग कर रहे है. दरअसल सितम्बर 2017 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है.

होली पर सजा बाजार

जिसके बाद बच्चे देश मे बने माहौल से प्रभावित है. भारतीय सेना के हथियारों जैसी पिचकारियों की डिमांड कर रहे है. दुकानदारों ने भी बिज़नेस ट्रेंड को समझकर अपनी दुकानों में मिसाइल, स्नाइपर गन और पिस्टल वाली पिचकारियों का स्टॉक मंगवाया है. दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर ग्राहक इसी तरह की पिचकारियों मांग कर रहे है. दुकान पर बच्चों को लेकर आये परिजन भी बच्चों की इस खास मांग पर इस तरह की पिचकारी बच्चों को दिला रहे है.

Intro: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद होली के त्यौहार पर बाजारों में आर्मी और मिसाईल वाली पिचकारियों डिमांड बढ़ गई है.रतलाम के न्यू रोड़ और माणक चौक क्षेत्र में दुकानदारों ने बंदूक,मिसाईल और पिस्तौल वाली पिचकारियों से दुकानों को सजा रखा है.एयर स्ट्राइक के बाद देश मे बने माहौल से बच्चे भी सेना के शौर्य और गौरव से प्रभावित है.और इस होली पर सेना के हथियारों जैसी पिचकारी की माँग कर रहे है.


Body:दरअसल सितम्बर 2017 में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक की है.जिसके बाद बच्चे देश मे बने माहौल से प्रभावित है और भारतीय सेना के हथियारों जैसी पिचकारियों की डिमांड कर रहे है.दुकानदारों ने भी बिज़नेस ट्रेंड को भांप कर अपनी दुकानों में मिसाईल ,स्नाइपर गन और पिस्टल वाली पिचकारियों का स्टॉक मंगवाया है.दुकानदारों का कहना है कि ज्यादातर ग्राहक इसी तरह की पिचकारियों माँग कर रहे है.दुकान पर बच्चों को लेकर आये अभिभावक भी बच्चों की इस खास माँग पर इस तरह की पिचकारी बच्चों को दिला रहे है.


Conclusion:बहरहाल होली के इस त्योहार में बच्चे सेना से प्रभावित होकर मिसाईल और स्नाइपर गन वाली पिचकारियों के साथ देशप्रेम के रंग में रंगे नजर आएंगे और दुकानदार भी इस बिज़नेस ट्रेंड में अच्छा व्यवसाय कर रहे है-

बाइट-01-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.