रतलाम। 4 साल की एक मासूम के साथ निजी स्कूल के वाहन चालक के अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. बच्ची जब स्कूल वाहन से वापस अपने घर आ रही थी, तभी आरोपी ड्राइवर ने उसे अकेला देखकर उसके साथ छेडछाड़ और अश्लील हरकतें कीं.
बच्ची जब घर पहुंची, तो उसकी टीशर्ट खराब देखकर परिजनों ने पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. परिजनों ने तुरन्त ही स्कूल और आलोट थाना पहुंचकर मामले कि शिकायत की. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है.
स्कूली बच्चों के साथ आए दिन बढ़ रहीं छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों की घटनाएं जहां पैरेंट्स की चिंताएं बढ़ा रही हैं, वहीं स्कूल प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पैरेंट्स के लिए चुनौती बन गया है.