रतलाम। जिले के जावरा में बारिश शुरू हो गई है, पिछले साल क्षेत्र में तेज बारिश के बाद जावरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपैट में आए थे. जिससे बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन इस वर्ष ऐसी स्थिति ना बने इसलिए बुधवार को होमगार्ड जवानों ने समीपस्थ गांवो मेंडिस्ट्रिक्ट कमांडेंट लोकनाथ बागरी के मार्गदर्शन में बचाव सामग्री का निर्माण और अभ्यास किया.
देवनारायण मंदिर पर ग्रामवासियों को बाढ़ राहत और बाढ़ आपदा से बचाव हेतु घरेलू उपकरण के द्वारा राहत सामग्री कैसे निर्मित की जाए उसकी जानकारी दी गई. वहीं बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने और रस्सी की विभिन्न गठानों के बारे में बताया गया. दो बल्ली और कंबल के माध्यम से स्ट्रेचर किस प्रकार बनाय जाए, स्टैचर के माध्यम से व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक किस प्रकार ले जाया जाए, इसकी जानकारी दी.
होमगार्ड जवानों ने रुपनिया डेम पर नाव चलाकर बचाव कार्य का अभ्यास भी करवाया. इस मौके पर सरपंच अमर सिंह गुर्जर, सचिव बाबूलाल पाटीदार के साथ रतलाम एसडीआरएफ और जावरा डीआरसी के जवानों के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे.