ETV Bharat / state

जावरा में बाढ़ से निपटने के इंतजाम, ग्रामीणों को सिखाए जा रहे बचाव के तरीके

पिछले साल क्षेत्र में तेज बारिश के बाद जावरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपैट में आए थे. जिससे बहुत नुकसान हुआ था. इस साल ऐसा न हो इसके लिए ग्रामीणों को बचाव सामग्री का निर्माण और अभ्यास कराया जा रहा है. इसमें होमगार्ड जवान पूरी मदद कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:19 AM IST

Arrangements to avoid rain
बारिश से बचने के इंतज़ाम शुरू

रतलाम। जिले के जावरा में बारिश शुरू हो गई है, पिछले साल क्षेत्र में तेज बारिश के बाद जावरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपैट में आए थे. जिससे बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन इस वर्ष ऐसी स्थिति ना बने इसलिए बुधवार को होमगार्ड जवानों ने समीपस्थ गांवो मेंडिस्ट्रिक्ट कमांडेंट लोकनाथ बागरी के मार्गदर्शन में बचाव सामग्री का निर्माण और अभ्यास किया.

Arrangements to avoid rain
ग्रामीणों को सिखाए जा रहे बचाव के तरीके

देवनारायण मंदिर पर ग्रामवासियों को बाढ़ राहत और बाढ़ आपदा से बचाव हेतु घरेलू उपकरण के द्वारा राहत सामग्री कैसे निर्मित की जाए उसकी जानकारी दी गई. वहीं बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने और रस्सी की विभिन्न गठानों के बारे में बताया गया. दो बल्ली और कंबल के माध्यम से स्ट्रेचर किस प्रकार बनाय जाए, स्टैचर के माध्यम से व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक किस प्रकार ले जाया जाए, इसकी जानकारी दी.

होमगार्ड जवानों ने रुपनिया डेम पर नाव चलाकर बचाव कार्य का अभ्यास भी करवाया. इस मौके पर सरपंच अमर सिंह गुर्जर, सचिव बाबूलाल पाटीदार के साथ रतलाम एसडीआरएफ और जावरा डीआरसी के जवानों के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे.

रतलाम। जिले के जावरा में बारिश शुरू हो गई है, पिछले साल क्षेत्र में तेज बारिश के बाद जावरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपैट में आए थे. जिससे बहुत नुकसान हुआ था, लेकिन इस वर्ष ऐसी स्थिति ना बने इसलिए बुधवार को होमगार्ड जवानों ने समीपस्थ गांवो मेंडिस्ट्रिक्ट कमांडेंट लोकनाथ बागरी के मार्गदर्शन में बचाव सामग्री का निर्माण और अभ्यास किया.

Arrangements to avoid rain
ग्रामीणों को सिखाए जा रहे बचाव के तरीके

देवनारायण मंदिर पर ग्रामवासियों को बाढ़ राहत और बाढ़ आपदा से बचाव हेतु घरेलू उपकरण के द्वारा राहत सामग्री कैसे निर्मित की जाए उसकी जानकारी दी गई. वहीं बाढ़ की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने और रस्सी की विभिन्न गठानों के बारे में बताया गया. दो बल्ली और कंबल के माध्यम से स्ट्रेचर किस प्रकार बनाय जाए, स्टैचर के माध्यम से व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक किस प्रकार ले जाया जाए, इसकी जानकारी दी.

होमगार्ड जवानों ने रुपनिया डेम पर नाव चलाकर बचाव कार्य का अभ्यास भी करवाया. इस मौके पर सरपंच अमर सिंह गुर्जर, सचिव बाबूलाल पाटीदार के साथ रतलाम एसडीआरएफ और जावरा डीआरसी के जवानों के साथ ग्रामवासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.