रतलाम। शहर के डाट की पुल क्षेत्र में रोड पर लगे जाम की वजह से दो वाहन चालक आपस में भिड़ गये. एक युवक ने महिला के साथ झड़प की, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने सड़क पर ही युवक की जमकर पिटाई कर दी. विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाकर सड़क पर लगा जमा खुलवाया.
दरअसल सड़क संकरी होने की वजह से डाट की पुल रोड पर अक्सर जाम लग जाता है और वाहन निकालने को लेकर लोगों में विवाद की स्थिति बन जाती है. आज सुबह भी डीआरएम ऑफिस के सामने जाम लगने की वजह से दो वाहन चालकों में विवाद हो गया. जिसमें से एक युवक ने महिला के साथ विवाद किया. विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने युवक की सड़क पर ही पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान डाट की पुल पर लंबा जाम लग गया. विवाद की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर हो रही मारपीट रुकवाई और सड़क पर लगा जाम खुलवाया.
बहरहाल स्टेशन रोड थाना पुलिस सड़क पर विवाद कर रहे युवक सहित एक अन्य को थाने ले गई, लेकिन डाट की पुल क्षेत्र में रोजाना लगने वाले जाम की वजह से आए दिन विवाद हो रहे हैं. इस पर निगम प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.