ETV Bharat / state

न्याय पाने का यह कैसा तरीका! युवक ने डाक से भेजा लिफाफा, खोलते ही घबरा गईं मजिस्ट्रेट - रतलाम लेटेस्ट न्यूज

Ratlam Youth Threatened Suicide: रतलाम में महिला मजिस्ट्रेट को डाक द्वारा मिले एक लिफाफे से न्यायालय में हड़कंप मच गया. एक युवक ने पत्र में धमकी देते हुए लिखा है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगा.

Ratlam Youth Threatened Suicide
रतलाम में युवक ने दी आत्महत्या की धमकी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 9:55 AM IST

युवक ने भेजा धमकी भरा पत्र

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक व्यक्ति ने न्यायालय प्रक्रिया को चुनौती देते हुए अजीबो गरीब रास्ता इख्तियार किया है. जहां उसने न्यायालय की महिला मजिस्ट्रेट के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें उसने लिखा कि यदि उसे न्याय नही मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की.

मजिस्ट्रेट को दी आत्महत्या की धमकी: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रतलाम जिला न्यायालय परिसर का है. जहां मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट मुग्धा कुमार को डाक के जरिए एक लिफाफा मिला. जिसके पश्चात प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की कक्ष के बाहर वकीलों की भीड़ जमा हो गई. न्यायाधीश ने दो बत्ती थाना पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पत्र भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार: एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि ''पुलिस को शिकायत मिली थी की न्यायाधीश महोदय को किसी के द्वारा एक पत्र डाक से भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और पत्र को पढ़ा, जिसमें आत्महत्या की बात लिखी हुई थी. पुलिस पत्र की जांच करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने पत्र भेजने वाले दशरथ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.''

Also Read:

Robbers arrested in Indore
कारोबारी को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

कारोबारी को लूटने वाले 3 गिरफ्तार: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यापारी को चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी नशे के आदि है और उन्होंने नशा करने के लिए ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी देते हुए एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि ''2 दिन पूर्व क्षेत्र के गुलजार कॉलोनी चौराहे पर व्यापारी शादाब अंसारी के साथ लूट की वारदात हुई थी. स्कूटी सवार तीन बदमाश व्यापारी को धक्का देकर उनके हाथ से बैग लूट कर ले गए थे. जिसमें 60000 रुपए नगद और मोबाइल रखा हुआ था. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.''

युवक ने भेजा धमकी भरा पत्र

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक व्यक्ति ने न्यायालय प्रक्रिया को चुनौती देते हुए अजीबो गरीब रास्ता इख्तियार किया है. जहां उसने न्यायालय की महिला मजिस्ट्रेट के नाम एक पत्र लिखा, जिसमें उसने लिखा कि यदि उसे न्याय नही मिला तो वह आत्महत्या कर लेगा. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की.

मजिस्ट्रेट को दी आत्महत्या की धमकी: जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रतलाम जिला न्यायालय परिसर का है. जहां मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट मुग्धा कुमार को डाक के जरिए एक लिफाफा मिला. जिसके पश्चात प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की कक्ष के बाहर वकीलों की भीड़ जमा हो गई. न्यायाधीश ने दो बत्ती थाना पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पत्र भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार: एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि ''पुलिस को शिकायत मिली थी की न्यायाधीश महोदय को किसी के द्वारा एक पत्र डाक से भेजा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और पत्र को पढ़ा, जिसमें आत्महत्या की बात लिखी हुई थी. पुलिस पत्र की जांच करने में जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस ने पत्र भेजने वाले दशरथ शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.''

Also Read:

Robbers arrested in Indore
कारोबारी को लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

कारोबारी को लूटने वाले 3 गिरफ्तार: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यापारी को चाकू दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पकड़े गए आरोपी नशे के आदि है और उन्होंने नशा करने के लिए ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी देते हुए एसीपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने बताया कि ''2 दिन पूर्व क्षेत्र के गुलजार कॉलोनी चौराहे पर व्यापारी शादाब अंसारी के साथ लूट की वारदात हुई थी. स्कूटी सवार तीन बदमाश व्यापारी को धक्का देकर उनके हाथ से बैग लूट कर ले गए थे. जिसमें 60000 रुपए नगद और मोबाइल रखा हुआ था. शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.''

Last Updated : Jan 10, 2024, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.