रतलाम। जिले में आपसी विवाद में जमकर चाकू चले, जिसमें एक युवक की जान चली गई. मृतक युवक का नाम नारायण भाटी है जो नगरा गांव का रहने वाला था. नारायण और उसके साथी नारायण डोडिया का बरवनखेड़ी गांव के रितेश राणा, सचिन और उसके साथियों से पुराना विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए आरोपियों ने नारायण भाटी और उसके दोस्त को रतलाम बस स्टैंड बुलाया. जब दोनों वहां नहीं पहुंचे तो आरोपियों ने नारायण और उसके दोस्त को फोरलेन पर सनावदा तिराहे पर बुलाया, जहां पहुंचते ही आरोपी और उसके आधा दर्जन से ज्यादा साथी नारायण और उसके दोस्त पर टूट पड़े और उन पर लाठियों और चाकूओं से हमला कर दिया.
समझौते के बुलाया था आरोपियों ने: चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. आसपास के लोगों की मदद से दोनों घायलों को रतलाम के जिला अस्पताल लाया गया जहां 23 वर्षीय नारायण भाटी ने दम तोड़ दिया, जबकि उसके अन्य साथी नारायण डोडिया का रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है. घटना की सूचना पर सीएसपी और स्टेशन रोड टीआई ने जिला अस्पताल और मौके पर पहुंचकर प्रत्यक्षदर्शियों से घटना की जानकारी ली है. रतलाम स्टेशन थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
Also Read: अपराध से जुड़ी अन्य खबरें |
परिजनों का चक्काजाम, आरोपियों के घर तोड़ने की मांग: हत्या के बाद हंगामा खड़ा हो गया, परिजनों और ग्रामीणों ने महू नीमच हाइवे जाम कर दिया. आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही उनके घरों को तोड़ने की मांग पर अड़ गए और सुबह 8:00 बजे से ही महू नीमच फोरलेन पर धरना देकर बैठ गए. वहीं, जाम की सूचना पर एसडीएम शहर संजीव केशव पांडे और सीएसपी जितेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाएं दी.