रतलाम। यूरिया खाद के लिए किसानों को परेशान होते देख विधायक मनोज चावला (Alot MLA Manoj Chawla) खाद गोदाम पहुंचे. यहां उन्होंने गोदाम का शटर खोला और किसानों को खाद ले जाने के लिए कह दिया. इतना ही नहीं विधायक मनोज चावला ने अधिकारियों को बुलाया और तीखे तेवर किसानों को डिजिटल अंगूठे की बजाए पावती पर खाद देने के आदेश दिए. अब इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने आलोट विधायक मनोज चावला सहित 12 अन्य लोगों पर FIR कराने के साथ आलोट एसडीएम मनीषा वास्कले को हटा कर त्रिलोचन गोल को आलोट का एसडीएम बनाया है.
शटर उठाने के बाद मची लूट: आलोट विधायक मनोज चावला गुरुवार की दोपहर खाद गोदाम पर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने किसानों की बात सुनी. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को तीखे तेवर दिखाते हुए गोदाम का शटर खोला दिया. अंदर घुस कर किसानों को खाद ले जाने की बात कही. मौका पाकर किसान भी नहीं चूके और गोदाम के अंदर घुस कर यूरिया खाद की बोरियां लेकर जाने लगे. इस दौरान विधायक अपने तीखे अंदाज में यहां पर उपस्थित अधिकारियों को फटकार लगाते नजर आए.
शिवराज सरकार पर आरोप: इस दौरान विधायक ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए किसानों को खाद देने में विफल बताया है. विधायक का कहना है कि, किसानों को, ट्रांसफॉर्मर नहीं मिल रहे हैं जिसकी वजह से खेतों में पानी भी नहीं पहुंच रहा है.अब खाद के लिए भी किसानों को दिन दिन भर परेशान होना पड़ रहा है. हम किसानों के साथ खड़े हैं. भाजपा की भ्रष्ट सरकार में किसान खाद के लिए लाइनों में लगे हैं. उनको खाद नहीं मिल रहा और बाजार में खाद की भरपूर कालाबाजारी की जा रही है.