रतलाम। महू-नीमच इंदौर फोरलेन पर जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर ग्राम सिमलावदा के पास 2 वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. इससे मैजिक वाहन पलट गया और कार में आग लग गई. आग इतनी भयंकर लगी थी कि, वाहन जलकर खाक हो गया. इस हादसे से फोरलेन पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे बिरमावल पुलिस कर्मियों ने डायवर्ट कराकर चालू करवाया. घटना स्थल पर दोनों वाहनों के चालक नहीं मिले.
दो चार पहिया वाहनों में टक्कर: जानकारी के अनुसार कार रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे सिमलावदा के पास से गुजर रही थी. तभी मैजिक वाहन से उसकी टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मैजिक वाहन पलट गया और कार में आग लग गई. आग ने कुछ ही देर में पूरी कार को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग विकराल हो गई और ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगीं. आग लगने से फोरलेन का यातायात थम गया था. आग की लपटें देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. बताया जाता है कि दोनों वाहनों के चालक दुर्घटना होते ही वाहनों से निकल कर दूर जा चुके थे. इस कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Indore घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाई, CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच
गैस की गाड़ी होने की वजह से लगी आग: घटना की सूचना मिलते ही बिरमावल पुलिस चौकी प्रभारी लोकेन्द्र सिंह और आरक्षक राकेश वर्मा भी मौके पर पहुंचे. घटना की वजह से फोरलेन पर जाम लग गया था. पुलिस कर्मचारियों ने बाधित हुए यातयात को देखते हुए इसे डायवर्ट करवाया. बिरमावल पुलिस चौकी प्रभारी लोकेंद्र सिंह डावर के मुताबिक जिस कार में आग लगी वह गैस की थी. गैस की गाड़ी होने की वजह से वाहनों के टक्कर होते ही आग लग गई. घटनास्थल पर दोनों वाहनों के चालक नहीं मिले हैं. जिसके बाद दोनों वाहनों के मालिकों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.