रतलाम। हिंदी को बढ़ावा देने के लिये रतलाम रेल मंडल द्वारा अनूठे प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके लिए रेल मंत्रालय अब रतलाम रेलमंडल का सम्मान भी करेगा. रतलाम डीआरएम की पहल पर रतलाम मंडल के स्टेशनों, वेटिंग रूम और कार्यालयों में हिंदी साहित्य की रचनाओं के पोस्टर लगाये गये है. जिनमें राष्ट्र कवियों की काविताओं की बुकलेट रखी गई है. इसके आलवा रेलमंडल हिंदी में उज्जैनी और क्षितिज पत्रिकाओं का प्रकाशन भी करवाता है.
डीआरएम आरएन सुनकर रेलवे कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित करते हैं. वे कर्मचारियों को कार्य मे हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिये प्रेरित भी करते है. राजभाषा के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए रतलाम रेल मंडल को रेल मंत्रालय की ओर से राजभाषा का रजत पदक भी दिया जाएगा.
रतलाम डीआरएम का कहना है कि हिंदी के राष्ट्र कवियों की प्रेरक लाइनों से कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिलता है और इसके परिणाम स्वरूप उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रतलाम मंडल को अंतरमण्डलीय शील्ड भी प्राप्त हुई है.