ETV Bharat / state

डीजे बंद कराने से नाराज हुए दूल्हा-दुल्हन, आधी रात में बैठे धरने पर - मध्य प्रदेश लाइव

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक शादी के दौरान डीजे बंद कराने से दूल्हा-दुल्हन नाराज हो गए. इसके बाद दोनों आधी रात थाने पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए. इनका आरोप है कि DJ बंद करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से अभद्रता की है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

bride groom dharna in police station
धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:15 PM IST

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में डीजे बजने से रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा-दुल्हन अपने नाते रिश्तेदारों के साथ ही थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस जवानों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है.

पुलिस से हुआ बारातियों का विवाद: मामला यहां की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के एक मैरिज गार्डन में अजय सोलंकी और सीमा की शादी हो रही थी, इस दौरान डीजे भी बज रहा था. रात्रि गश्त पर निकले दो पुलिस जवानों ने जोर से बज रहे डीजे की आवाज कम कराने की बात कही, जिस पर पुलिस जवानों और समारोह स्थल पर मौजूद लोगों के बीच विवाद भी हुआ.

धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन: शादी समारोह में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पुलिस जवानों ने पहले तो डीजे को लेकर विवाद किया और उसके बाद महिलाओं से अभद्रता की, इससे नाराज दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग जीआरपी थाने पहुंचे, फिर वहां से औद्योगिक थाने गए. देर रात तक दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग धरने पर बैठे रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही वे लोग मौके से विवाह घर को लौटे.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

मामले में जांच जारी: औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मीडिया को बताया है कि "हनुमान जयंती के मौके पर पुलिस दल हर तरफ गश्त कर रहे थे और औद्योगिक क्षेत्र में डीजे की आवाज तेज होने पर उसे बंद कराने यह जवान पहुंचे थे, पीड़ित पक्ष की शिकायत लिखित में ले ली गई है और मामले की जांच की जा रही है."
-आईएएनएस

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में डीजे बजने से रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा-दुल्हन अपने नाते रिश्तेदारों के साथ ही थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. पीड़ित पक्ष ने पुलिस जवानों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है.

पुलिस से हुआ बारातियों का विवाद: मामला यहां की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है. औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के एक मैरिज गार्डन में अजय सोलंकी और सीमा की शादी हो रही थी, इस दौरान डीजे भी बज रहा था. रात्रि गश्त पर निकले दो पुलिस जवानों ने जोर से बज रहे डीजे की आवाज कम कराने की बात कही, जिस पर पुलिस जवानों और समारोह स्थल पर मौजूद लोगों के बीच विवाद भी हुआ.

धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन: शादी समारोह में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पुलिस जवानों ने पहले तो डीजे को लेकर विवाद किया और उसके बाद महिलाओं से अभद्रता की, इससे नाराज दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग जीआरपी थाने पहुंचे, फिर वहां से औद्योगिक थाने गए. देर रात तक दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग धरने पर बैठे रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही वे लोग मौके से विवाह घर को लौटे.

मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

मामले में जांच जारी: औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मीडिया को बताया है कि "हनुमान जयंती के मौके पर पुलिस दल हर तरफ गश्त कर रहे थे और औद्योगिक क्षेत्र में डीजे की आवाज तेज होने पर उसे बंद कराने यह जवान पहुंचे थे, पीड़ित पक्ष की शिकायत लिखित में ले ली गई है और मामले की जांच की जा रही है."
-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.