रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सरसोदा गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल हुए मेहमानों को भोजन करना भारी पढ़ गया. वो इसलिए क्योंकि वे सभी फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए और अब वे अपना अलग अलग जगह इलाज करा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतलाम जिले के ग्राम सरसोदा में एक शादी समारोह में भोजन करने से लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए, बीमार हुए लोगों को ढोढर के उप स्वास्थ्य केंद्र और जावरा के सरकारी अस्पताल में भेजा गया. जहां डॉक्टर द्वारा फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए लोगों का उपचार किया जा रहा है.
शादी का खाना खाकर बीमार हुए लोग: शादी समारोह में शामिल हुए लोगों ने बताया कि ''सभी ने शादी में भोजन किया, जिसके बाद अचानक तबीयत खराब होने लगी. लगभग 100 से ज्यादा लोगों की भोजन के बाद तबीयत बिगड़ी. कुछ लोगों ने मंदसौर में अपना इलाज कराया और कुछ लोग जावरा पहुंचे. वहीं, कुछ लोगों ने ढोढर में अपना इलाज कराया, बाकी लोग अपने-अपने घर चले गए थे.''
अस्पताल में इलाज जारी: वहीं, जावरा एसडीएम अनिल बहाना ने बताया कि ''गुरुवार शाम को ग्राम सरसोदा में एक शादी समारोह में भोजन करने से लोग बीमार हो गए थे, जिनमें से कुछ लोगों का उपचार ढोढर के उप स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा हैं और कुछ लोग जावरा अस्पताल में भर्ती है.'' BMP डॉक्टर दीपक पाड़लिया ने बताया कि ''ग्राम सरसोदा में कुछ लोगों में फूड पॉइजनिंग की सूचना मिली थी, जिसको लेकर हमारे डॉक्टर और नसों की टीम तैयार थी, तीन लोग जावरा अस्पताल में आए हैं. तीनों का उपचार चल रहा है और लगभग 20 से ज्यादा लोग ढोढर के हमारे उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं और वहां भी सभी का उपचार चल रहा है.''