ETV Bharat / state

सर्दियों में घट गई फलों की मांग, उत्पादन के बाद भी किसान मायूस

शीतलहर के चलते फल फसलों में खासा नुकसान देखने को मिला है, फलों में कहीं पाला पड़ने से नुकसान हुआ तो कुछ फसलों के को बाजार में कीमत न मिलने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है.

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 2:49 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:31 AM IST

Ratlam fruit farmer disappointed
उत्पादन के बाद भी किसान मायूस

रतलाम। जिले में बड़ी संख्या में किसान उद्यानिकी फसलों की खेती करते हैं, जहां के तीतरी मथुरी, करमदी और रूपाखेड़ा गांव में अमरूद, अनार, एप्पल बेर और स्ट्रॉबेरी की खेती बड़े स्तर पर की जाती है. लेकिन बंपर उत्पादन और सर्दियों के मौसम में फलों की मांग में कमी के चलते फलों की कीमतों में गिरावट आ गई है, जिसकी वजह से फल उत्पादक किसानों को उनके उत्पादन का सही दाम नहीं मिल पा रहा है.

उत्पादन के बाद भी किसान मायूस

ठंडी के दिनों में लगातार बड़े बाजारों में घट रही फलों की मांग के कारण रतलाम जिले के फल उत्पादक किसानों को स्थानीय बाजार में ही फलों को कम दामों पर बेचना पड़ रहा है, जिस कारण वो भारी उत्पादन के बाद भी वो मुनाफा नहीं कमा पा रहे है, जिसकी उन्होंने अपेक्षा की थी.

Ratlam fruit farmer disappointed
अमरूद

बता दें अनार, अमरूद, पपीता, एप्पल बेर और स्ट्रॉबेरी जैसी फसलों का बंपर उत्पादन सर्दियों के मौसम में प्राप्त होता है

इन कारणों से भी गिर रहे दाम

फलों की मांग न होने के कारण कई किसानों को फल उत्पादन की लागत भी नहीं मिल पा रही है. तीतरी गांव के किसानों के अनुसार सर्दियों के मौसम में फलों का अधिक उत्पादन मिलने और पाले के डर से किसानों द्वारा फलों तूड़ाई करवा कर एक साथ मंडी में पहुंचा देने की वजह से फलों की कीमतों में गिरावट आ गई है. वही कड़ाके की ठंड की वजह से फलों की गुणवत्ता भी खराब हो जाती है, जिससे फलों के दाम कम मिल पा रहे हैं.

Ratlam fruit farmer disappointed
किसान

अंगूर किसान को उम्मीद

सर्दी के मौसम में फलों के उत्पादन का उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसान स्थानीय बाजार में ही अपनी उपज छोटे व्यापारियों को बेच रहे हैं. वहीं अंगूर उत्पादक किसानों को सर्दी के मौसम के बाद फसल का अच्छा दाम मिलने की उम्मीद बनी हुई है.

Ratlam fruit farmer disappointed
स्ट्रॉबेरी

अन्य फसलों पर हो रहा बुरा असर

क्षेत्र में शबाब पर खड़ी फसलें दो-तीन दिनों से चल रही शीतलहर के चलते बर्बाद हो गई है. फलस्वरूप क्षेत्र के किसानों के मुंह आया निवाला छिनता नजर आ रहा है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जोरदार शीतलहर के चलते खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की परत जम गई, इससे फसल पूरी तरह नष्ट हो गई.

रतलाम। जिले में बड़ी संख्या में किसान उद्यानिकी फसलों की खेती करते हैं, जहां के तीतरी मथुरी, करमदी और रूपाखेड़ा गांव में अमरूद, अनार, एप्पल बेर और स्ट्रॉबेरी की खेती बड़े स्तर पर की जाती है. लेकिन बंपर उत्पादन और सर्दियों के मौसम में फलों की मांग में कमी के चलते फलों की कीमतों में गिरावट आ गई है, जिसकी वजह से फल उत्पादक किसानों को उनके उत्पादन का सही दाम नहीं मिल पा रहा है.

उत्पादन के बाद भी किसान मायूस

ठंडी के दिनों में लगातार बड़े बाजारों में घट रही फलों की मांग के कारण रतलाम जिले के फल उत्पादक किसानों को स्थानीय बाजार में ही फलों को कम दामों पर बेचना पड़ रहा है, जिस कारण वो भारी उत्पादन के बाद भी वो मुनाफा नहीं कमा पा रहे है, जिसकी उन्होंने अपेक्षा की थी.

Ratlam fruit farmer disappointed
अमरूद

बता दें अनार, अमरूद, पपीता, एप्पल बेर और स्ट्रॉबेरी जैसी फसलों का बंपर उत्पादन सर्दियों के मौसम में प्राप्त होता है

इन कारणों से भी गिर रहे दाम

फलों की मांग न होने के कारण कई किसानों को फल उत्पादन की लागत भी नहीं मिल पा रही है. तीतरी गांव के किसानों के अनुसार सर्दियों के मौसम में फलों का अधिक उत्पादन मिलने और पाले के डर से किसानों द्वारा फलों तूड़ाई करवा कर एक साथ मंडी में पहुंचा देने की वजह से फलों की कीमतों में गिरावट आ गई है. वही कड़ाके की ठंड की वजह से फलों की गुणवत्ता भी खराब हो जाती है, जिससे फलों के दाम कम मिल पा रहे हैं.

Ratlam fruit farmer disappointed
किसान

अंगूर किसान को उम्मीद

सर्दी के मौसम में फलों के उत्पादन का उचित दाम नहीं मिलने से परेशान किसान स्थानीय बाजार में ही अपनी उपज छोटे व्यापारियों को बेच रहे हैं. वहीं अंगूर उत्पादक किसानों को सर्दी के मौसम के बाद फसल का अच्छा दाम मिलने की उम्मीद बनी हुई है.

Ratlam fruit farmer disappointed
स्ट्रॉबेरी

अन्य फसलों पर हो रहा बुरा असर

क्षेत्र में शबाब पर खड़ी फसलें दो-तीन दिनों से चल रही शीतलहर के चलते बर्बाद हो गई है. फलस्वरूप क्षेत्र के किसानों के मुंह आया निवाला छिनता नजर आ रहा है. शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जोरदार शीतलहर के चलते खेतों में खड़ी फसलों पर बर्फ की परत जम गई, इससे फसल पूरी तरह नष्ट हो गई.

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.