रतलाम। जिला शिक्षा विभाग इन दिनों बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को व्हाट्सएप पर ऑनलाइन मदद करने में जुटा हुआ है. जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गए 18 विषय के विशेषज्ञों की टीम 10वीं और 12वीं के बच्चों के किसी भी समस्या के समाधान के लिए सुबह 9 से रात 11 बजे तक ऑनलाइन उपलब्ध है.
खासकर गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय से संबंधित सवालों का समाधान बच्चों को ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके पूर्व जिला शिक्षा विभाग द्वारा कमजोर रिजल्ट वाले क्षेत्रों में भी विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को भेजकर बच्चों को परीक्षा की तैयारी भी करवाई जा रही है.
ग्रामीण इलाकों में भेजी जा रही विशेषज्ञों की टीम
10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की मदद के लिए जिला शिक्षा विभाग लगातार विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भेज रहे हैं. वहीं गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की समस्याओं के समाधान के लिए शिक्षकों की टीम व्हाट्सएप और ऑनलाइन भी उपलब्ध है, जो बच्चों को पढ़ाई में आने वाली कठिनाइयों में मदद कर रहे हैं.
सुबह 9 से रात 11 बजे तक सुविधा
जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई 18 विषय विशेषज्ञों की टीम 10वीं और 12वीं के बच्चों कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए सुबह 9 से रात 11:00 बजे तक ऑनलाइन उपलब्ध है, जहां बच्चे अपनी समस्या व्हाट्सएप पर भेज कर शिक्षकों से समाधान हासिल कर रहे हैं.
बहरहाल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए व्हाट्सएप और ऑनलाइन शुरू की गई ये पहल मददगार साबित हो रही है, जिसमें छात्र अपनी समस्याओं का हाल अपने मोबाइल पर ही हासिल कर पा रहे हैं.