रतलाम। कांग्रेस की जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा "चुनाव समिति ने जिसको टिकट दे दिया, उसको हम स्वीकार करते हैं. और स्वीकार किया भी. श्रीमाल जी हमारे बढ़े अच्छे व्यक्ति हैं. हमारे मंच के नेता हैं. हमारी उनके प्रति पूरी सहानुभूति है, लेकिन अगर पार्टी ने तय किया तो वह भी ठीक है. सन् 1985 से लेकर आज तक वह अपने कपड़े फड़वाते आ रहे हैं. क्योंकि मैंने हमेशा से हमारे कार्यकर्ताओ का मान-सम्मान रखते हुए यही कहा है कि दोष किसी का हो, विष तो दिग्विजय सिंह को पीना है, सो पीता हूं." Kapda Fado Politics
सनातन धर्म पर मत करो सियासत : कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा "मैंने आज तक ये नहीं कहा कि कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई खड़ा हो तो मैं उसका समर्थन करूंगा. ऐसा जीवन में कभी नहीं कर सकता." भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा "मैं कहता हूं जो नफ़रत फैलाता है वो सनातन धर्म का पालन नहीं करता. सनातन धर्म में शांति के लिए पूजा की जाती है. विश्व का कल्याण हो ऐसी पूजा की जाती है. सर्व धर्म समभाव यही हमारा सनातन धर्म है. मैंने गीता भी पढ़ी हैं. मैंने कुरान भी पढ़ी है और बाइबल भी पढ़ी है. कोई धर्म नफरत नहीं सिखाता." Kapda Fado Politics
श्रीराम केवल बीजेपी के नहीं : राम मंदिर मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा "मैं देखता हूं बड़े-बड़े पोस्टर लगे हैं कि रामलला को लेकर हम आए. क्या भारतीय जनता पार्टी रामलला को उतार कर लाई है. गजब हो रहा, हमने भी उसमे चंदा दिया हैं. शिवराज सिंह ने एक लाख दिए तो मैंने एक लाख 11 हजार दिए. हमसे तुम राम को छीन सकते हो क्या. कोई नहीं छीन सकता हमसे राम को. राम सबके हैं. तुमने समाज को तो बांट दिया. धर्म के नाम पर अब भगवान राम को तो कम से कम कांग्रेस और भाजपा में मत बांटो."
शिवराज सिंह हताश हो गए हैं : दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को हताशा और निराशा से भरा हुआ व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि शिवराज से झूठा कोई व्यक्ति नहीं देखा. मोदी और अमित शाह का मध्य प्रदेश के नेताओं से भरोसा उठ चुका है और वह अब ऐसा प्रचार कर रहे हैं जैसे खुद ही मुख्यमंत्री की दौड़ में हों. ऐसे में शिवराज का हताश और निराश होना स्वाभाविक है. शिवराज सिंह द्वारा स्व सहायता समूह की बहनों को धमकी देने के आरोप को लेकर कहा कि भाजपा बुरी तरह से घबराई हुई है. इसीलिए बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने इस बार बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र परिषद को भी चुनाव में बैकडोर से उतारा है. लेकिन आदिवासी वर्ग कांग्रेस के साथ है. Kapda Fado Politics