ETV Bharat / state

Ratlam Pistol Theft : एमपी में चोरों का आतंक, 24 वीं बटालियन परिसर में कई मकानों में टूटे ताले, विधायक के अंगरक्षक की रिवाल्वर चोरी

author img

By

Published : Oct 26, 2022, 10:44 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 11:52 AM IST

रतलाम जिले के जावरा में चोरों ने आम आदमी को नहीं, बल्कि पुलिस को अपना शिकार बनाया है. यहां 24वीं बटालियन में बीती रात कई सरकारी आवास के ताले टूट गए. बटालियन में चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग और बटालियन परिसर में हडकंप मच गया. ज्यादातर क्वार्टर खाली थे.उनमें कुछ नहीं था, लेकिन सैलाना विधायक हर्ष विजय गहलोत के पीएसओ लक्ष्मण सिंह भूरिया के क्वार्टर से उनकी पिस्टल और 35 कारतूस चोरी हो गए. (Ratlam Burglary In Police Colony) (Ratlam Burglary In 24th Battalion) (Ratlam 24th Battalion Houses Locks Broken) (Ratlam MLA PSO Pistol theft)

Ratlam 24th Battalion Houses Locks Broken
रतलाम चोरी की वारदात

रतलाम। जिले के जावरा में 24 वीं बटालियन में कई क्वार्टरों के ताले टूटे हैं. बटालियन में चोरी के बाद पूरे परिसर में हडकंप है. यहां ज्यादातर क्वार्टर खाली थे. उनमें कुछ नहीं था, लेकिन अति सुरक्षित क्षेत्र में त्योहार के दिन चोरी की इतनी बड़ी वारदात से पुलिस महकमें और बटालियन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि, पुलिस अब इस वारदात को सुलझाने के लिए 17 टीम बनाकर चोरों की तलाश में लगी है.(Ratlam Burglary In Police Colony) (Ratlam Burglary In 24th Battalion) (Ratlam MLA PSO Pistol theft)

एमपी में चोरों का आतंक

कई क्वार्टरों के ताले टूटे: जिन आवासों के ताले टूटे उनमें से एक आवास सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत के पीएसओ लक्ष्मण भूरिया का भी है. सोमवार की सुबह जैसे ही किसी को क्वार्टरों के ताले टूटे होने की जानकारी लगी तो एक के बाद एक ताले चेक करने पर करीब एक दर्जन क्वार्टरों के ताले टूटे हुए मिले. इसमें पीएसओ भूरिया के क्वार्टर का ताला भी टूटा हुआ था. सूचना पर दोपहर में वे भी बटालियन पहुंचे. पता चला कि उनकी पिस्टल बदमाश क्वार्टर का ताला तोडकर ले जा चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बटालियन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.

आरोपियों की तलाश जारी: अब 24वीं बटालियन में हुई चोरी की वारदात पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है. घटना की सूचना पर शहर थाना प्रभारी और सीएसपी अभिषेक आनंद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है.

रतलाम में ज्वेलरी खरीदने के बहाने आई महिला ने लगाया लाखों का चूना, देखें आंखों के सामने कैसे पार कर दिया सोना

खोजबीन के लिए 17 टीम तैयार: जावरा शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शहर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे सर्चिंग किए तो सीसीटीवी कैमरा में 5 लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसकी खोजबीन में 17 टीम को अलग-अलग कामों में लगाया गया है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. .(Ratlam Burglary In Police Colony) (Ratlam Burglary In 24th Battalion) (Ratlam 24th Battalion Houses Locks Broken)

रतलाम। जिले के जावरा में 24 वीं बटालियन में कई क्वार्टरों के ताले टूटे हैं. बटालियन में चोरी के बाद पूरे परिसर में हडकंप है. यहां ज्यादातर क्वार्टर खाली थे. उनमें कुछ नहीं था, लेकिन अति सुरक्षित क्षेत्र में त्योहार के दिन चोरी की इतनी बड़ी वारदात से पुलिस महकमें और बटालियन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि, पुलिस अब इस वारदात को सुलझाने के लिए 17 टीम बनाकर चोरों की तलाश में लगी है.(Ratlam Burglary In Police Colony) (Ratlam Burglary In 24th Battalion) (Ratlam MLA PSO Pistol theft)

एमपी में चोरों का आतंक

कई क्वार्टरों के ताले टूटे: जिन आवासों के ताले टूटे उनमें से एक आवास सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत के पीएसओ लक्ष्मण भूरिया का भी है. सोमवार की सुबह जैसे ही किसी को क्वार्टरों के ताले टूटे होने की जानकारी लगी तो एक के बाद एक ताले चेक करने पर करीब एक दर्जन क्वार्टरों के ताले टूटे हुए मिले. इसमें पीएसओ भूरिया के क्वार्टर का ताला भी टूटा हुआ था. सूचना पर दोपहर में वे भी बटालियन पहुंचे. पता चला कि उनकी पिस्टल बदमाश क्वार्टर का ताला तोडकर ले जा चुके थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बटालियन के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है.

आरोपियों की तलाश जारी: अब 24वीं बटालियन में हुई चोरी की वारदात पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस द्वारा कही जा रही है. घटना की सूचना पर शहर थाना प्रभारी और सीएसपी अभिषेक आनंद तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली है.

रतलाम में ज्वेलरी खरीदने के बहाने आई महिला ने लगाया लाखों का चूना, देखें आंखों के सामने कैसे पार कर दिया सोना

खोजबीन के लिए 17 टीम तैयार: जावरा शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शहर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे सर्चिंग किए तो सीसीटीवी कैमरा में 5 लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसकी खोजबीन में 17 टीम को अलग-अलग कामों में लगाया गया है. जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा. .(Ratlam Burglary In Police Colony) (Ratlam Burglary In 24th Battalion) (Ratlam 24th Battalion Houses Locks Broken)

Last Updated : Oct 26, 2022, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.