ETV Bharat / state

Ratlam Accident News: शिप्रा नदी में गिरी 12 साल की बच्ची, बचाने की कोशिश में पिता और चाचा की डूबने से मौत - बुरहानपुर में किन्नर ने की आत्महत्या की कोशिश

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक दर्दनाक हादसा हो गया. 12 वर्षीय एक लड़की को बचाने की कोशिश में उसके पिता और चाचा की नदी में डूबने से मौत हो गई. इधर बुरहानपुर में युवकों से तंग आकर एक किन्नर ने सुसाइड की कोशिश की.

2 died due to drowning in Shipra river
शिप्रा नदी में डूबने से 2 की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2023, 6:50 AM IST

रतलाम (भाषा-पीटीआई)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को 12 वर्षीय एक लड़की को बचाने की कोशिश में उसके पिता और चाचा नदी में डूब गए. आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि ''घटना दादियाखेड़ी गांव में शिप्रा नदी में हुई. नदी तट पर एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान लड़की पानी में गिर गई. बच्ची को बचाने के लिए उसके पिता और चाचा पानी में कूद गए और उसे बचा लिया, लेकिन वे दोनों डूब गए.''

नदी से शव बरामद: अधिकारी ने बताया कि ''परिवार और ग्रामीणों ने पिता का शव नदी से बाहर निकाल लिया था. लेकिन चाचा लापता हो गए थे. जिसके बाद बचाव दल को बुलाया गया. बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया और कुछ ही देर में लड़की के चाचा का शव भी नदी से बरामद कर लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Also Read

किन्नर ने की आत्महत्या की कोशिश: बुरहानपुर जिले के राजघाट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किन्नर ने बदमाशों से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की. आसपास मौजूद लोगों ने किन्नर को आत्महत्या करते देख शोर मचाया, यहां से गुजर रहे ऑटो चालक और स्थानीय लोगों ने किन्नर को बचा लिया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई.

किन्नर को प्रताड़ित करते थे युवक: जानकारी के अनुसार, लालबाग निवासी किन्नर ने बताया ''सूतवाला प्लाट एरिया का सलमान और उसके साथी उसे परेशान करते हैं, उससे रुपए मांगते हैं, नहीं देने पर मारपीट करते हैं, गाली गलौज करते है. बदमाशों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की थी.'' लेकिन घटना स्थल के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे बचा लिया और किन्नर को प्राथमिक उपचार दिया गया.

रतलाम (भाषा-पीटीआई)। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में शनिवार को 12 वर्षीय एक लड़की को बचाने की कोशिश में उसके पिता और चाचा नदी में डूब गए. आलोट थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक ने बताया कि ''घटना दादियाखेड़ी गांव में शिप्रा नदी में हुई. नदी तट पर एक धार्मिक अनुष्ठान के दौरान लड़की पानी में गिर गई. बच्ची को बचाने के लिए उसके पिता और चाचा पानी में कूद गए और उसे बचा लिया, लेकिन वे दोनों डूब गए.''

नदी से शव बरामद: अधिकारी ने बताया कि ''परिवार और ग्रामीणों ने पिता का शव नदी से बाहर निकाल लिया था. लेकिन चाचा लापता हो गए थे. जिसके बाद बचाव दल को बुलाया गया. बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया और कुछ ही देर में लड़की के चाचा का शव भी नदी से बरामद कर लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Also Read

किन्नर ने की आत्महत्या की कोशिश: बुरहानपुर जिले के राजघाट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक किन्नर ने बदमाशों से परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश की. आसपास मौजूद लोगों ने किन्नर को आत्महत्या करते देख शोर मचाया, यहां से गुजर रहे ऑटो चालक और स्थानीय लोगों ने किन्नर को बचा लिया. देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई.

किन्नर को प्रताड़ित करते थे युवक: जानकारी के अनुसार, लालबाग निवासी किन्नर ने बताया ''सूतवाला प्लाट एरिया का सलमान और उसके साथी उसे परेशान करते हैं, उससे रुपए मांगते हैं, नहीं देने पर मारपीट करते हैं, गाली गलौज करते है. बदमाशों की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की कोशिश की थी.'' लेकिन घटना स्थल के पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे बचा लिया और किन्नर को प्राथमिक उपचार दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.