ETV Bharat / state

रतलाम कलेक्ट्रेट में शुरू की गई कोरोना की रेंडम टेस्टिंग, दो कर्मचारी पाए गए पॉजिटिल

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:19 PM IST

रतलाम कलेक्ट्रेट में अब कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू की गई है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी विभागों के कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है.

Random Antigen Test
रैंडम एंटीजन टेस्ट

रतलाम। रतलाम कलेक्ट्रेट में अब कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू की गई है. जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी विभागों के कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी कर्मचारियों का टेस्ट किया जा रहा है. गौरतलब है कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में शासकीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.

रतलाम में रेंडम टेस्टिंग शुरू

दरअसल कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका लगातार बनी रहती है. कर्मचारियों की टेस्टिंग कर उनमें कोरोना के संक्रमित मरीजों की पहचान कर बाकी कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोरोना की रेंडम जांच की जा रही है. जिसमें प्रतिदिन 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. कलेक्ट्रेट कार्यालय में अब तक 150 से अधिक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसमें से कलेक्ट्रेट कार्यालय के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. प्रतिदिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आम लोगों का भी रेंडम जांच किया जा रहा है.

रतलाम। रतलाम कलेक्ट्रेट में अब कोरोना की रेंडम टेस्टिंग शुरू की गई है. जिसमें कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी विभागों के कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचने वाले लोगों का भी टेस्ट किया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान रतलाम कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी कर्मचारियों का टेस्ट किया जा रहा है. गौरतलब है कि, जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1900 के पार पहुंच चुकी है. ऐसे में शासकीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है.

रतलाम में रेंडम टेस्टिंग शुरू

दरअसल कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगातार ड्यूटी कर रहे शासकीय कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की आशंका लगातार बनी रहती है. कर्मचारियों की टेस्टिंग कर उनमें कोरोना के संक्रमित मरीजों की पहचान कर बाकी कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय में कोरोना की रेंडम जांच की जा रही है. जिसमें प्रतिदिन 50 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. कलेक्ट्रेट कार्यालय में अब तक 150 से अधिक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया है. जिसमें से कलेक्ट्रेट कार्यालय के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. प्रतिदिन कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आम लोगों का भी रेंडम जांच किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.