ETV Bharat / state

सीरियल रामायण की ऐसी लोकप्रियता, यहां पूजे जाते हैं रील लाइफ के राम और सीता - लोकप्रियता रामायण सीरियल

रामानंद सागर का लोकप्रिय सीरियल रामायण ने लॉकडाउन के दौरान पुन प्रसारण में टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रामायण के कलाकारों को भगवान मानकर पूजा जाता है. जिसकी एक झलक रतलाम जिले के मेहंदी गांव में रहने वाले झाला परिवार में देखने को मिलती है.

ratlam news
रतलाम न्यूज
author img

By

Published : May 14, 2020, 10:34 PM IST

रतलाम। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा से शुरू रामानंद सागर के रामायण सीरियल के पुन प्रसारण ने एक बार फिर लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रामायण की लोकप्रियता अलग ही स्तर पर नजर आती है. 80 के दशक में रामानंद सागर द्वारा बनाए गए रामायण सीरियल में राम-सीता और लक्ष्मण का रोल करने वाले कलाकारों की पूजा लोग आज भी अपने घरों में फोटो लगाकर करते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी है रामायण सीरियल की लोकप्रियता

रतलाम जिले के मेहंदी गांव का झाला परिवार इसका एक बड़ा उदाहरण है. यह परिवार 80 के दशक से ही अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को भगवान राम सीता और लक्ष्मण मानकर उनकी फोटो लगाकर पूजा करते हैं. झाला परिवार के लोगों का कहना है कि 20 साल पहले उनके मां-बाप ने यह फोटो लगाई थी. तब से ही वे लोग इसकी पूजा करते नजर आ रहे हैं. यह फोटो भगवानों की अन्य फोटो के साथ ही लगी है. इसलिए कभी उसे यहां से हटाया ही नहीं. आज भी इस फोटो में वे भगवान की छवि ही देखते है.

ratlam news
रामानंद सागर के सीरियल रामायण की लोकप्रियता

झाला परिवार के लोगों ने कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान दोबारा से रामायण सीरियल की शुरुआत हुई तो उन्हें बहुत खुशी हुई. पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर रामायण देखी तो 80 की दशक की यादें फिर से ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि रामानंद सागर की इस रामायण में ऐसा लगता है मानों भगवान के असली रुप के दर्शन होते हैं. बता दें कि 80 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित हुए रामायण सीरियल में लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड एक बार फिर तोड़ दिए हैं. क्योंकि इस सीरियल की लोकप्रियता है ही ऐसी जो आज भी बरकरार है.

रतलाम। लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर दोबारा से शुरू रामानंद सागर के रामायण सीरियल के पुन प्रसारण ने एक बार फिर लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी रामायण की लोकप्रियता अलग ही स्तर पर नजर आती है. 80 के दशक में रामानंद सागर द्वारा बनाए गए रामायण सीरियल में राम-सीता और लक्ष्मण का रोल करने वाले कलाकारों की पूजा लोग आज भी अपने घरों में फोटो लगाकर करते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी है रामायण सीरियल की लोकप्रियता

रतलाम जिले के मेहंदी गांव का झाला परिवार इसका एक बड़ा उदाहरण है. यह परिवार 80 के दशक से ही अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को भगवान राम सीता और लक्ष्मण मानकर उनकी फोटो लगाकर पूजा करते हैं. झाला परिवार के लोगों का कहना है कि 20 साल पहले उनके मां-बाप ने यह फोटो लगाई थी. तब से ही वे लोग इसकी पूजा करते नजर आ रहे हैं. यह फोटो भगवानों की अन्य फोटो के साथ ही लगी है. इसलिए कभी उसे यहां से हटाया ही नहीं. आज भी इस फोटो में वे भगवान की छवि ही देखते है.

ratlam news
रामानंद सागर के सीरियल रामायण की लोकप्रियता

झाला परिवार के लोगों ने कहा कि जब लॉकडाउन के दौरान दोबारा से रामायण सीरियल की शुरुआत हुई तो उन्हें बहुत खुशी हुई. पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर रामायण देखी तो 80 की दशक की यादें फिर से ताजा हो गई. उन्होंने कहा कि रामानंद सागर की इस रामायण में ऐसा लगता है मानों भगवान के असली रुप के दर्शन होते हैं. बता दें कि 80 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित हुए रामायण सीरियल में लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड एक बार फिर तोड़ दिए हैं. क्योंकि इस सीरियल की लोकप्रियता है ही ऐसी जो आज भी बरकरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.