रतलाम। कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं, लेकिन जावरा में निजी स्कूल शासन-प्रशासन और सरकार की गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. हरियाखेड़ा गांव में एक शिक्षक ने निजी स्कूल की क्लासेस शुरू कर दी हैं. क्सासरूम में बच्चे न तो सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बिठाया गया न ही मास्क लगाने के लिए कहा गया है. ये स्कूल पिछले एक माह से संचालित हो रहा है, जहां सरकारी गाइडलाइन मजाक बनकर रह गई है.
हरियाखेड़ा गांव में रामनारायण पाटीदार गुरुकुल एकेडमी के नाम से एक निजी स्कूल संचालित करते है. कोरोना काल में स्कूलों पर प्रतिबंधन के बाद भी शिक्षक रामनारायण पिछले एक महीने से पहले की तरह की स्कूल खोल रहे हैं. जहां एक ही कक्षा में तमाम कक्षाओं के बच्चों को बिठाया जा रहा है. मंगलवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे बच्चों को पढ़ाया जा रहा था उसी वक्त पंचायत के सहायक सचिव ने मौके पर जाकर जब विरोध किया तो शिक्षक ने सचिव के साथ अभद्रता की.
ग्राम पंचायत हरियाखेड़ा के सचिव के अनुसार बच्चों को एक ही कक्षा में झुंड के रूप में बैठाया गया. ना तो किसी प्रकार की सोशल डिस्टेसिंग रखी गई और ना ही बच्चों के मुंह पर मास्क लगवाए गए. बच्चों के लिए स्कूल में सैनिटाइजर या हाथ धोने की व्यवस्था भी नदारत रही. पंचायत पदाधिकारियों के अनुसार शिक्षक ने आदेश की अवहेलना की और बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ किया है, जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक की गई है. इस मामले में जावरा एसडीएम ने जांच की बात कही है.