रतलाम। जिले में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने की शुरुआत होने जा रही है. टीकाकरण को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर प्रभाकर ननावरे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने मंगलवार शाम को आलोट विकासखंड क्षेत्र के आलोट, ताल, खारवाकलां स्वास्थ्य केन्द्रो की टीकाकरण तैयारी और व्यवस्थाओ का अवलोकन किया.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वैक्सीन के फ्रंटलाइन वर्करों को दो डोज दिये जाने हैं. पहला टीका लगने के बाद दूसरे टीके की जानकारी दी जाएगी. अगर वैक्सीन उपलब्ध हो गया तो पहला टीका 16 जनवरी से लगना प्रारंभ हो जाएगा. इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं.
इसके बाद टीकाकरण ऐसे व्यक्तियों का होगा जो 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के है. वे किसी तरह से बीमार नहीं हों. टीका लगवाने वाले व्यक्तियों को टीका लगाने के बाद 30 तक निगरानी में रखा जाएगा. टीका केन्द्र पर रूकना अनिवार्य रहेगा. अभी उन लोगों को ही टीके लगाये जाएंगे जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है. भोपाल भेजी गई सूची में उनके नाम शामिल होना अनिवार्य है.