रतलाम। जिले के आलोट नगर में लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद भी नगर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही लगी हुई है. इस पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कई वाहन चालकों के बेवजह इधर-उधर आवागमन को लेकर चालान भी काटे और कुछ लोगों को वापस उनके घर भी भेजा गया.
लॉकडाउन के दौरान बेवजह बाइकों पर घूम रहे लोगों को रोककर थाना प्रभारी शोभाराम अहिरवार और पुलिस अमले ने पूछताछ की और उनके वाहनों के कागज चेक किए और उन्हें समझाइश देकर रवाना किया साथ ही बिना दस्तावेज के कुछ वाहनों के चालान भी काटे गए. वही नगर में थाना प्रभारी को सड़कों पर उतरकर देखते हुए लोगों ने इधर-उधर गलियों में भी छिपना शुरू किया और पीछे के रास्ते से अपने घरों की ओर निकल गए.
गौरतलब है की कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब पुलिस भी सख्ती से कार्रवाई करते दिखाई देने लगी है. और शुक्रवार को भी लोग कार और बाइक लेकर सडक़ों पर बिना किसी कारण से घूमते नजर आए, जहां पुलिस ने बिना वजह बाइक से घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें समझाइश देकर रवाना किया.