ETV Bharat / state

मंदसौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए का अवैध मादक पदार्थ जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार - Action of ratlam police

मंदसौर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. मंदसौर पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का मादक पदार्थ के साथ-साथ पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

रलताम में अफीम की तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार
रलताम में अफीम की तस्करी करते हुए आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 2:48 AM IST

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में राजस्थान और एमपी के पांच तस्करों को लाखों रुपए की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है. सूठि चौराहा पर हुई धरपकड़ की इस कार्रवाई में पुलिस ने राजस्थान के जालोर जिला निवासी अशोक आंजना और जालम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. जबकि उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया. ऐसे ही एक दूसरे मामले में अफजलपुर थाना पुलिस ने विनोद भाटी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध मादक मादक पदार्थ लेकर राजस्थान की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

तीसरा मामला दलोदा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 80 किलो डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के सुखदेव बिश्नोई और दलोदा के अनिल शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल इन सब आरोपियों से पूछताछ कर रही है .

गौरतलब है कि शनिवार के दिन डीआईजी सुशांत सक्सेना का मंदसौर दौरा था और इसी दौरान उन्होंने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाइयों के कड़े निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने आज एक साथ तीन कार्रवाई कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों से जब्त हुआ अफीम और डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.

मंदसौर। मंदसौर पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में राजस्थान और एमपी के पांच तस्करों को लाखों रुपए की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा जब्त किए गए मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

मुखबिर की सूचना पर नारायणगढ़ थाना पुलिस ने बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से 3 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है. सूठि चौराहा पर हुई धरपकड़ की इस कार्रवाई में पुलिस ने राजस्थान के जालोर जिला निवासी अशोक आंजना और जालम सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. जबकि उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया. ऐसे ही एक दूसरे मामले में अफजलपुर थाना पुलिस ने विनोद भाटी नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध मादक मादक पदार्थ लेकर राजस्थान की तरफ जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

तीसरा मामला दलोदा थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार से 80 किलो डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के सुखदेव बिश्नोई और दलोदा के अनिल शर्मा नामक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल इन सब आरोपियों से पूछताछ कर रही है .

गौरतलब है कि शनिवार के दिन डीआईजी सुशांत सक्सेना का मंदसौर दौरा था और इसी दौरान उन्होंने जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाइयों के कड़े निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने आज एक साथ तीन कार्रवाई कर पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों से जब्त हुआ अफीम और डोडा चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.