रतलाम। जावरा देशी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई लीटर शराब व होलोग्राम स्टिगर व ढक्कन सहित कई सामाग्री की जब्त की है.
दरअसल जावरा औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस को लंबे समय से नकली शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद आज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी.जहां नकली शराब बनाने फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक महिला व एक पुरूष को अपनी हिरासत में लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं.