रतलाम। शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाला रंगपंचमी का त्योहार कोरोना वायरस के कारण इस बार फीका रहा है. कोरोना इफेक्ट के चलते यहां निकाली जाने वाली रंगारंग गेर का आयोजन रद्द करना पड़ा था. जिससे आमतौर पर रंगों से सराबोर रहने वाले रतलाम शहर की सड़कें खाली-खाली दिखाई दी.
रंगपंचमी के मौके पर पारंपरिक गेर का आयोजन पिछले कई सालों से किया जाता है. जिसमें शहर के हजारों लोग सड़क पर उतर कर रंगों का त्योहार मनाते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के इफेक्ट के चलते स्थानीय प्रशासन और कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने पारंपरिक गेर को निरस्त घोषित कर दिया. जिसके बाद रंगपंचमी का त्योहार आम लोगों ने सूखे रंगों के साथ ही मनाया है.
गौरतलब है कि रंगपंचमी के त्योहार पर सामाजिक एकजुटता बनाए रखने के लिए गेर का पारंपरिक आयोजन वर्षों से मनाया जा रहा है. जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल होकर रंगों के इस महा त्योहार का आनंद लेते हैं. लेकिन इस साल कोरोना इफेक्ट के कारण इस त्योहार का रंग फीका पड़ गया. वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में पेट्रोलिंग कर रंगपंचमी पर हो रहे आयोजनों पर नजर बनाए रखी और लोगों से भीड़ इकट्ठा नहीं करने की अपील भी की.