रतलाम। जिले के आलोट में शुक्रवार को थाना परिसर पर तहसीलदार बीएल बामनिया और थाना प्रभारी दीपक सेजवार की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आगामी त्योहारों पर चर्चा हुई. शाही सवारी, 15 अगस्त, मोहर्रम, गणेश स्थापना, ढोल ग्यारस, अनंतचतुर्थी और पयुर्षण के अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का आयोजन नही किया जाएगा.
शांति समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी त्योहारों में सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, ताजिए और झांकी स्थापित नहीं किए जाएंगे. निजी तौर पर 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. नगर में सभी सार्वजनिक धार्मिक आयोजन प्रतिबंध रहेंगे.
बैठक में निर्देश दिए गए कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए. साथ ही नगर के लोगों से सभी त्योहार घरों में मनाने की अपील की गई. शांति समिति की बैठक में शंकर सवारी अध्यक्ष शांतिलाल कामरिया, शैलेष आंचलिया, महेंद्र सिंह सोलंकी, भरत कोदीया, हाफिज साब सहित शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे.