रतलाम। बहुचर्चित व्यापमं घोटाला मामले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने व्यापमं घोटाले की जांच पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई व्यापमं घोटाला मामले के कुल 212 प्रकरणों की जांच कर रही है. लेकिन बाकी के सैकड़ों मामलों की जांच कोई एजेंसी नहीं कर रही है.
कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है कि जिन मामलों की जांच सीबीआई के द्वारा नहीं की जा रही है उसकी जांच STF को सौंपी जाए.सकलेचा का कहना है कि एनआरआई कोटे से फर्जी एडमिशन के मामले और डीमेट घोटाला की जांच सीबीआई नहीं कर रही है. इन प्रकरणों की जांच एसटीएफ को करनी चाहिए. जिससे व्यापमं मामले का पूरा खुलासा हो सके.
कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा है की सीबीआई व्यापम मामले में केवल 212 प्रकरणों की जांच कर रही है. जबकि सैकड़ों मामलों की जांच आज भी लंबित है, जिनमे पंकज त्रिवेदी, रंजना चौधरी और डॉ महेंद्र के यहां पड़े छापों में जब्त दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किए गए मामले भी शामिल हैं.
गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्यापमं मामले के 212 प्रकरणों की सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही है. बहरहाल व्यापमं मामले में विधानसभा में प्रश्न उठने और व्हिसल ब्लोवर पारस सकलेचा के बयान से व्यापमं मामला एक बार फिर गरमा गया है.