ETV Bharat / state

व्यापमं घोटाले की जांच पर व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने उठाए सवाल, की ये मांग - सीबीआई व्यापमं मामले की जांच

व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने बहुचर्चित व्यापमं मामले से जुड़े मामलों की जांच करने की मांग की है. पारस सकलेचा ने कहा है कि इन प्रकरणों की एसटीएफ को जांच करनी चाहिए.

पारस सकलेचा
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:50 PM IST

रतलाम। बहुचर्चित व्यापमं घोटाला मामले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने व्यापमं घोटाले की जांच पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई व्यापमं घोटाला मामले के कुल 212 प्रकरणों की जांच कर रही है. लेकिन बाकी के सैकड़ों मामलों की जांच कोई एजेंसी नहीं कर रही है.


कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है कि जिन मामलों की जांच सीबीआई के द्वारा नहीं की जा रही है उसकी जांच STF को सौंपी जाए.सकलेचा का कहना है कि एनआरआई कोटे से फर्जी एडमिशन के मामले और डीमेट घोटाला की जांच सीबीआई नहीं कर रही है. इन प्रकरणों की जांच एसटीएफ को करनी चाहिए. जिससे व्यापमं मामले का पूरा खुलासा हो सके.

व्यापमं घोटाले पर पारस सकलेचा ने सवाल उठाए


कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा है की सीबीआई व्यापम मामले में केवल 212 प्रकरणों की जांच कर रही है. जबकि सैकड़ों मामलों की जांच आज भी लंबित है, जिनमे पंकज त्रिवेदी, रंजना चौधरी और डॉ महेंद्र के यहां पड़े छापों में जब्त दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किए गए मामले भी शामिल हैं.


गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्यापमं मामले के 212 प्रकरणों की सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही है. बहरहाल व्यापमं मामले में विधानसभा में प्रश्न उठने और व्हिसल ब्लोवर पारस सकलेचा के बयान से व्यापमं मामला एक बार फिर गरमा गया है.

रतलाम। बहुचर्चित व्यापमं घोटाला मामले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने व्यापमं घोटाले की जांच पर सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई व्यापमं घोटाला मामले के कुल 212 प्रकरणों की जांच कर रही है. लेकिन बाकी के सैकड़ों मामलों की जांच कोई एजेंसी नहीं कर रही है.


कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का कहना है कि जिन मामलों की जांच सीबीआई के द्वारा नहीं की जा रही है उसकी जांच STF को सौंपी जाए.सकलेचा का कहना है कि एनआरआई कोटे से फर्जी एडमिशन के मामले और डीमेट घोटाला की जांच सीबीआई नहीं कर रही है. इन प्रकरणों की जांच एसटीएफ को करनी चाहिए. जिससे व्यापमं मामले का पूरा खुलासा हो सके.

व्यापमं घोटाले पर पारस सकलेचा ने सवाल उठाए


कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा है की सीबीआई व्यापम मामले में केवल 212 प्रकरणों की जांच कर रही है. जबकि सैकड़ों मामलों की जांच आज भी लंबित है, जिनमे पंकज त्रिवेदी, रंजना चौधरी और डॉ महेंद्र के यहां पड़े छापों में जब्त दस्तावेजों के आधार पर दर्ज किए गए मामले भी शामिल हैं.


गौरतलब है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर व्यापमं मामले के 212 प्रकरणों की सीबीआई के द्वारा जांच की जा रही है. बहरहाल व्यापमं मामले में विधानसभा में प्रश्न उठने और व्हिसल ब्लोवर पारस सकलेचा के बयान से व्यापमं मामला एक बार फिर गरमा गया है.

Intro:बहुचर्चित व्यापम मामले की गूंज एक बार फिर विधानसभा में सुनाई देने के बाद व्यापम मामले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने सीबीआई द्वारा जाँच किये जा रहे 212 प्रकरणों के अलावा व्यापम से जुड़े बाकी मामलो की जाँच फिर से शुरु कराये जाने की माँग की है .व्यापम के व्हिसल ब्लोअर और कांग्रेस नेता पारस सकलेचा ने कहा है की सीबीआई व्यापम मामले में केवल 212 प्रकरणों की जाँच कर रही है जबकि बाकी सेंकडो मामलो की जाँच कोई एजेंसी नहीं कर रही है . जिसमे पँकज त्रिवेदी , रंजना चौधरी और डॉ महेंद्रा के यहाँ छापे में जब्त दस्तावेजों के आधार पर दर्ज हे प्रकरण ,व्यापम के २००६ से २००८ तक प्रकरण ,प्री पीजी के २००८ से २०१३ तक के प्रकरण,एनआरआई कोटे से फर्जी एडमिशन के प्रकरण और डीमेट घोटाला मामले के प्रकरणो की जाँच सीबीआई नहीं कर रही है तो इन प्रकरणो की जाँच एसटीएफ को करनी चाहिए जिससे व्यापम मामले का पूरा खलासा हो सकेगा .

Body:गौरतलब है की सप्रीम कोर्ट के निर्देश पर व्यापम मामले के 212 प्रकरणों की सीबीआई जाँच जारी है.लेकिन व्यापम मामले के व्हिसल ब्लोअर पारस सकलेचा ने 212 के अलावा व्यापम से जुड़े सेंकडो प्रकरणों की जाँच नहीं होने की बात कही है .पारस सकलेचा ने कहा है की व्यापम के २००६ से २००८ तक प्रकरण ,प्री पीजी के २००८ से २०१३ तक के प्रकरण,एनआरआई कोटे से फर्जी एडमिशन के प्रकरण और डीमेट घोटाला मामले के प्रकरणो की जाँच सीबीआई नहीं कर रही है तो इन प्रकरणो की जाँच एसटीएफ को करनी चाहिए जिससे व्यापम मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा .
Conclusion:बाहरहाल व्यापम मामले में विधानसभा में प्रश्न उठने और व्हिसल ब्लोवर पारस सकलेचा के बयान से व्यापम मामला एक बार फिर गरमा गया है.

बाइट -01& 02- पारस सकलेचा( व्हिसल ब्लोअर व्यापम मामला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.