रतलाम। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसी कड़ी में रतलाम जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण रोकने के लिए पांच कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है, जबकि जिले के मोचीपुरा, चिंगीपुरा और पांजरा पोल क्षेत्र में कंटेनमेंट सीमा का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. यहां लगाए गए बेरिकेड्स को हटाकर महिलाएं और पुरुषों की आवाजाही लगातार जारी है.
रतलाम में बुधवार रात तक एक दर्जन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसके बाद जिले में पांच कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं. जिनकी सीमाएं सील कर हर प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है. फिर भी मोचीपुरा, चिंगीपुरा और पांजरा पोल क्षेत्र के लोग कंटेनमेंट सीमा का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है.
यहां बड़ी संख्या में महिलाएं कंटेनमेंट एरिया से बाहर आकर शहर में घूम रही हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है. कंटेनमेंट एरिया के कुछ पॉइंट पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नहीं होने की वजह से लोग आसानी से कंटेनमेंट एरिया से बाहर आकर शहर में घूम रहे हैं. यहां तक की बैरिकेड्स हटाकर बाइक सवार भी कंटेनमेंट एरिया में आना-जाना कर रहे हैं.
जिला प्रशासन सभी कंटेनमेंट एरिया में डोर टू डोर मेडिकल चेकअप के साथ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवा रहा है. इसके बावजूद लोग कंटेनमेंट सीमा का खुलेआम उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं.