ETV Bharat / state

रतलाम: MCH में ऑब्सट्रेटिक ICU सुविधा शुरू, अब क्रिटिकल केस भी होंगे सॉल्व - obstetric ICU in Ratlam

रतलाम के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में सोमवार से ऑब्स्ट्रेटिक आईसीयू सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरुआत कर दी गई है.

Obstetric ICU started in Ratlam's maternal and child hospital
MCH में ऑब्सट्रेटिक ICU की शुरुआत
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 12:23 PM IST

रतलाम। शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में ऑब्स्ट्रेटिक आईसीयू की सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरुआत हो गई है. जिससे अब गर्भवती महिलाओं को इंदौर रेफर नहीं करना पड़ेगा. वहीं सोमवार से इस यूनिट में एक महिला का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि एमसीएच में अब तक सामान्य प्रसव के ही ऑपरेशन हो पाते थे जबकि गंभीर केस आ जाने पर उन्हें इंदौर रेफर करना पड़ता था.

MCH में ऑब्सट्रेटिक ICU की शुरुआत

वहीं अब ऑब्सट्रेटिक आईसीयू यूनिट शुरू हो जाने से क्रिटिकल कॉम्प्लिकेशन वाले मामलों के मरीजों का रतलाम एमसीएच में ही निशुल्क उपचार किया जा सकेगा.

दरअसल रतलाम एमसीएच में आधुनिक सुविधाओं से लेस ऑब्सट्रेटिक आईसीयू यूनिट की स्थापना की गई थी, लेकिन स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की कमी के चलते अब तक यहां क्रिटिकल केस में गर्भवती महिलाओं को इंदौर रैफर करना पड़ रहा था. लेकिन अब इस यूनिट में वेंटिलेटर सहित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और 6 बेड की यूनिट शुरू कर दी गई है.

बहरहाल एमसीएच में आब्सट्रेटिक आईसीयू की शुरुआत होने से सेप्टीसीमिया, शुगर, एनीमिया जैसे गंभीर मामलों से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को रतलाम में ही आधुनिक सुविधाओं के साथ निशुल्क उपचार मिल सकेगा.

रतलाम। शहर के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में ऑब्स्ट्रेटिक आईसीयू की सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ शुरुआत हो गई है. जिससे अब गर्भवती महिलाओं को इंदौर रेफर नहीं करना पड़ेगा. वहीं सोमवार से इस यूनिट में एक महिला का उपचार भी शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि एमसीएच में अब तक सामान्य प्रसव के ही ऑपरेशन हो पाते थे जबकि गंभीर केस आ जाने पर उन्हें इंदौर रेफर करना पड़ता था.

MCH में ऑब्सट्रेटिक ICU की शुरुआत

वहीं अब ऑब्सट्रेटिक आईसीयू यूनिट शुरू हो जाने से क्रिटिकल कॉम्प्लिकेशन वाले मामलों के मरीजों का रतलाम एमसीएच में ही निशुल्क उपचार किया जा सकेगा.

दरअसल रतलाम एमसीएच में आधुनिक सुविधाओं से लेस ऑब्सट्रेटिक आईसीयू यूनिट की स्थापना की गई थी, लेकिन स्पेसलिस्ट डॉक्टरों की कमी के चलते अब तक यहां क्रिटिकल केस में गर्भवती महिलाओं को इंदौर रैफर करना पड़ रहा था. लेकिन अब इस यूनिट में वेंटिलेटर सहित आधुनिक ऑपरेशन थिएटर और 6 बेड की यूनिट शुरू कर दी गई है.

बहरहाल एमसीएच में आब्सट्रेटिक आईसीयू की शुरुआत होने से सेप्टीसीमिया, शुगर, एनीमिया जैसे गंभीर मामलों से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को रतलाम में ही आधुनिक सुविधाओं के साथ निशुल्क उपचार मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.