रतलाम। नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करने वाले संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर रतलाम शहर में देखने को नहीं मिला. शहर के बाजार क्षेत्र में अधिकांश दुकानें और व्यवसाय खुले हुए मिले. वहीं बंद को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है.
बहुजन क्रांति मोर्चा और आदिवासी संगठन भारत मुक्ति मंच ने शहर में रैली निकालकर सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं शहर के अशोक नगर में मुस्लिम समाज के लोगों का धरना भी जारी है. बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी शहर में की गई है.
दरअसल नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में बंद को समर्थन देने के लिए आज बहुजन क्रांति मोर्चा और आदिवासी संगठन भारत मुक्ति मंच द्वारा रैली निकालकर लोगों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई थी, लेकिन रतलाम शहर में भारत बंद को मुकम्मल समर्थन हासिल नहीं हुआ. वहीं शहर के अशोक नगर में मुस्लिम समाज के लोगों का धरना भी जारी है. बंद के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी शहर में की गई है.
बहरहाल शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. वहीं गड़बड़ी करने वाले लोगों पर सिटी सर्विलांस द्वारा नजर भी रखी जा रही है.