रतलाम। लगभग 3 माह पहले रतलाम जिले के आलोट में हुए बहुचर्चित खाद लूट कांड के फरियादी भगतराम यदु ने खाद गोदाम में आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना मिलने पर आलोट पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. भगतराम सोमवार से अपने घर नहीं गया था. इस कारण उसकी पत्नी परेशान थी. गोदाम में मंगलवार सुबह उसका शव पड़ा मिला. शव सबसे पहले आसपास के लोगों ने देखा और उसके बाद परिजनों को सूचित किया. मौके पर आलोट एसडीओपी सहित आलोट पुलिस थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर पहुंचे.
करीब 3 माह पहले हुई थी वारदात : बता दें कि 10 नवम्बर 2022 को आलोट के सहकारी खाद गोदाम में खाद लूट की घटना हुई थी. इसकी पुलिस में रिपोर्ट गोदाम प्रभारी भगतराम येदु ने की थी. रिपोर्ट में आलोट के विधायक मनोज चावला, कांग्रेस के पूर्व जिला कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादोन सहित अन्य लोगों पर धारा 520/22 एवं 353 ,332, तथा 392 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. इस मामले में कांग्रेस विधायक मनोज चावला व कांग्रेस नेता योगेंद्र जादोन फिलहाल इंदौर जेल में हैं. इसलिए गोदाम प्रभारी द्वारा सुसाइड करने के मामले से प्रशासन में हड़कंप मच गया.
आरोपी कांग्रेस विधायक जेल में हैं : पुलिस को की गई रिपोर्ट के अनुसार रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र में विधायक मनोज चावला सहित कई कांग्रेस नेता प्रदर्शन करने पहुंचे थे. आरोप है कि इस दौरान आलोट विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन ने गोदाम से खाद की बोरियां लुटवा दी थीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था. इसमें कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन सहित अन्य कार्यकर्ता आरोपी बनाए गए थे. विधायक चावला लंबे समय तक फरार रहे और बाद में आत्मसमर्पण कर दिया. तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं.