रतलाम। प्रदेश के दिग्गज कांग्रेसी विधायक शुक्रवार के दिन मनोज चावला के मामले में जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी उनका ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे. इसी बात को लेकर कांग्रेस नेताओं को नागवार गुजरी और वे कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए. (MP Congress Protest ) करीब 2 घंटे से ज्यादा चले धरना प्रदर्शन में कांग्रेसी जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार पर लगातार जुबानी हमले करते हुए नजर आए. कांतिलाल भूरिया अधिकारियों को ठीक करने की बात कह रहे थे तो वही जीतू पटवारी जिला प्रशासन को बदतमीज कहते नजर आए.
Ratlam Urea Shortage: विधायक ने उठाया वेयर हाउस का शटर, लुटवा दिया गोदाम, FIR दर्ज
यह है मामला: खाद की लूट कराने वाले रतलाम विधायक सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जानकारी के बाद रात में एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे थे. एसडीएम को भी फटकार लगाई गई थी. साथ ही गोदाम इंचार्ज भगतराम द्वारा आलोट थाने में विधायक और उसके सहयोगियों के खिलाफ शासकीय संपत्ति की लूट, शासकीय काम में बाधा डालने और, शासकीय सम्पति को हानि पहुंचाने सहित अन्य मामलों में आवेदन दिया गया था.मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में यूरिया की लूट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने यह मामला किसानों की शिकायत के बाद दर्ज किया है. रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि, घटना गुरुवार शाम हुई थी. इस घटना में आलोट निर्वाचन क्षेत्र के विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.