रतलाम। 71 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर रतलाम को गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है. मालवा की डॉक्टर लीला जोशी को पद्यश्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है. देश की 118 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जा रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश के 4 लोगों को यह गौरव प्राप्त हुआ है. रतलाम के लिए भी यह गौरव की बात है कि मेडिकल क्षेत्र में लंबे समय से सेवा कर रही डॉक्टर लीला जोशी का नाम पद्यश्री अवॉर्ड देने के लिए तय किया गया है.
दरअसल, इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. शनिवार शाम को कर दी गई थी. 26 जनवरी को सूचना मिलने के बाद डॉक्टर जोशी के घर बधाई देने वालों का तांता लग गया है. डॉ. जोशी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक मात्र महिला चिकित्सक है, जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर मुफ्त इलाज का नेक काम करने में लंबे समय से जुटी हुई हैं. खासतौर से वे आदिवासी अंचलों में एनीमिया से पीडि़त, गर्भवती और तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित महिलाओं का मुफ्त इलाज करती हैं. इससे पूर्व डॉ. लीला जोशी महिला और बाल विकास विभाग द्वारा जारी सूची में देश की 100 प्रभावी महिलाओं में शामिल हो चुकीं हैं.
डॉ.लीला जोशी को यह उपलब्धि आदिवासी महिलाओं का मुफ्त इलाज करने पर मिली है. रेलवे के चीफ मेडिकल डायरेक्टर के पद से रिटायर्ड डॉ. लीला जोशी साल 1997 से रतलाम के आदिवासी अंचलों में एनीमिया के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया और महिलाओं और किशोरियों में होने वाली एनीमिया बीमारी से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने में अहम योगदान दिया है.