रतलाम। कानों में ईयरफोन लगाकर पटरी पर बैठना एक नाबालिग को इतना महंगा पडा कि उसे अपनी जान देनी पड़ी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के दादा ने भी कीटनाशक पीकर जान देने कि कोशिश की. जिसके बाद गंभीर हालत में दादा का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
घटना मोरवनी गांव की है जहां एक 15 साल का नाबालिग युवक कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बकरियां चरा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना के सदमे में मृतक युवक के दादा ने भी जहर पीकर जान देने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग घर में इकलौता पोता था.
मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक रेलवे ट्रैक के पास बकरियां चराने के लिए गया था, लेकिन कानों मे ईयरफोन लगाकर पटरी पर ही बैठ गया. इसी दौरान मुंबई कि और से आ रही मालगाड़ी की चपेट में वो आ गया. जिसके बाद उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं आसपास के लोगों ने मामले कि सूचना डीडी नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
इकलौते पोते की मौत का लगा सदमा
वहीं एकलौते पोते को मौत का सदमा दादा देवाजी भाबर सहन नहीं कर पाए और उन्होंने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.