रतलाम। जावरा में रविवार को शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में तैयार होने गई दुल्हन की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी राम यादव को पुलिस ने उसके दोस्त पवन पांचाल के साथ गिरफ्तार किया है, इस हत्या के पीछे एक तरफा प्रेम बताया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि शाजापुर की युवती सोनू यादव और नागदा के युवक गौरव जैन की शादी रतलाम के जावरा में रविवार को होने वाली थी. शादी से कुछ घंटे पहले दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी, जहां उसके पूर्व प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी राम यादव अपने साथी पवन पांचाल के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया था. पुलिस ने CCTV फुटेज और मृतका की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस के अनुसार आरोपी राम यादव और मृतका सोनू यादव की पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी, जिसके बाद दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन मृतका के परिजनों ने उसकी शादी नागदा के गौरव जैन से तय कर दी. बताया ये भी जा रहा है कि रविवार को जब दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी, तभी आरोपी राम ने उसे फोन कर आखिरी बार मिलने की इच्छा जाहिर की, जिस पर दुल्हन ने उसे अपना पता बता दिया. जहां थोड़ी देर में आरोपी पहुंचा और दुल्हन का गला रेंतकर फरार हो गया.