ETV Bharat / state

लोकायुक्त टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़ा

रतलाम के जावरा में आवेदक की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने एक लाइनमेन को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.

Linemen caught red handed taking bribe
रिश्वत लेते लाइनमेन को रंगे हाथों पकड़ा गया
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 5:31 PM IST

रतलाम। एक शख्स की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने जावरा के पास पंचेवा ग्रिड के लाइनमैन बंसीदास को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी आवेदक की कृषि भूमि पर लगे ट्यूबवेल के पंप का विद्युत आपूर्ति बंद करने और कनेक्शन काटने की धमकी देकर दस हजार की रिश्वत मांग रहा था.

रिश्वत लेते लाइनमेन को रंगे हाथों पकड़ा गया

विद्युत कनेक्शन को अवैध बता मांग रहा था रिश्वत
आवेदक किसान नानालाल पाटीदार की पीपलोदा तहसील के धमेड़ी गांव में आठ बीघा खेती की जमीन है. जिसमें आवेदक अपने ट्यूबवेल से सिंचाई करता आ रहा है. लेकिन लाइनमैन बंसीदास ने विद्युत कनेक्शन को अवैध और पानी के पंप को ज्यादा पावर का बताया. और इसी के चलते आरोपी लाइनमैन आवेदक से आए दिन रिश्वत देने के लिए दवाब बनाता था. जिसकी शिकायत आवेदक ने रविवार को उज्जैन लोकायुक्त से की.

आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने की जांच
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने आरक्षक अनिल अटोलिया को फरियादी के साथ भेजा. जहां पंचेवा की पंचायत के सामने आवेदक ने लाइनमैन के साथ बात की. जिसकी रिकॉर्डिंग आवेदक को लोकायुक्त के दिए गए डिवाइस में कैद हुई. दोनों के बीच बातचीत के दौरान दस हजार की जगह दोनों के बीच पांच हजार रूपए देना तय हुआ. जिसके बाद लाइनमैन ने आवेदक को जावरा में रुपए देने के लिए बुलाया.


रंगे हाथों लाइनमैन को धर दबोचा

आज दोपहर करीब 1:30 बजे आवेदक और लाइनमैन होटल में चाय पी रहे थे, जिस दौरान फरियादी ने लाइनमैन को रुपए दिए. इसी बीच होटल में पहले से बैठे लोकायुक्त के जवानों ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. और पास की यातायत चौकी में जाकर कार्रवाई की. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने लाइनमैन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.

रतलाम। एक शख्स की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने जावरा के पास पंचेवा ग्रिड के लाइनमैन बंसीदास को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी आवेदक की कृषि भूमि पर लगे ट्यूबवेल के पंप का विद्युत आपूर्ति बंद करने और कनेक्शन काटने की धमकी देकर दस हजार की रिश्वत मांग रहा था.

रिश्वत लेते लाइनमेन को रंगे हाथों पकड़ा गया

विद्युत कनेक्शन को अवैध बता मांग रहा था रिश्वत
आवेदक किसान नानालाल पाटीदार की पीपलोदा तहसील के धमेड़ी गांव में आठ बीघा खेती की जमीन है. जिसमें आवेदक अपने ट्यूबवेल से सिंचाई करता आ रहा है. लेकिन लाइनमैन बंसीदास ने विद्युत कनेक्शन को अवैध और पानी के पंप को ज्यादा पावर का बताया. और इसी के चलते आरोपी लाइनमैन आवेदक से आए दिन रिश्वत देने के लिए दवाब बनाता था. जिसकी शिकायत आवेदक ने रविवार को उज्जैन लोकायुक्त से की.

आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने की जांच
आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने आरक्षक अनिल अटोलिया को फरियादी के साथ भेजा. जहां पंचेवा की पंचायत के सामने आवेदक ने लाइनमैन के साथ बात की. जिसकी रिकॉर्डिंग आवेदक को लोकायुक्त के दिए गए डिवाइस में कैद हुई. दोनों के बीच बातचीत के दौरान दस हजार की जगह दोनों के बीच पांच हजार रूपए देना तय हुआ. जिसके बाद लाइनमैन ने आवेदक को जावरा में रुपए देने के लिए बुलाया.


रंगे हाथों लाइनमैन को धर दबोचा

आज दोपहर करीब 1:30 बजे आवेदक और लाइनमैन होटल में चाय पी रहे थे, जिस दौरान फरियादी ने लाइनमैन को रुपए दिए. इसी बीच होटल में पहले से बैठे लोकायुक्त के जवानों ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. और पास की यातायत चौकी में जाकर कार्रवाई की. उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने लाइनमैन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.

Intro:रतलाम / जावरा
बिजली कंपनी के लाईन मेन को आज लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने पांच हजार की रिश्वत लेते हुवे रंगे हाथों पकड़ा ।Body:आज दिनांक 13 जनवरी 2020 को आवेदक नानालाल पाटीदार निवासी ग्राम धामेडी तहसील पिपलौदा जिला रतलाम की शिकायत पर जावरा के पास पंचेवा ग्रिड के लाइनमेन बंसीदास पीटा शोभाराम बैरागी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आवेदक की कृषि भूमि पर लगे ट्यूबवेल के पंप का विद्युत आपूर्ति बंद करने तथा कनेक्सन काटने का भय दिखाकर दस हजार की रिश्वत की मांग की थी Conclusion:किसान नानालाल पाटीदार की ग्राम धमेडी में 08 बीघा कृषि भूमि जिसमें आवेदक अपने ट्यूबवेल से सिंचाई कररहा है परन्तु लाइनमैन बंसीदास ने विद्युत कनेक्शन को अवैध बताकर तथा पानी के पंप को अधिक पावर का बताकर आएदिन रिश्वत देने के लिए दवाब बना रहा था जिसकी शिकायत रविवार को आवेदक ने उज्जैन लोकायुक्त को की, जिस पर लोकायुक्त टीम ने आरक्षक अनिल अटोलिया को फरियादी के साथ भेजा। पंचेवा की पंचायत के सामने फरयादी ने लाइन मेन के साथ बात की, जिसकी रिकॉर्डिंग फरियादी को लोकायुक्त द्वारा दिए गए डिवाइस में कैद हुई दोनों के बीच हुई बातचीत का साक्षी लोकायुक्त आरक्षक बना । चर्चा के दौरान 10000 की जगह ₹5000 देना तय हुआ । सोमवार को ग्राम पंचेवा मैं रुपए का लेन-देन तय हुआ । लेकिन लाइनमैन ने उसके पिता का पहला त्यौहार होने से पंचेवा आने से मना करते हुए जावरा में ही रुपए देने के लिए बुलाया । जिस पर बस स्टैंड स्थित होटल चेतन पर रुपए का लेन-देन तय हुआ । दोपहर करीब 1:30 बजे फरियादी और लाइनमैन होटल के अंदर चाय पी रहे थे इस दौरान फरियादी ने लाइनमैन को रुपए दिए । दो लाइन मेन ने लेकर अपनी जेब में रख लिये । इसी बीच होटल में पहले से बैठे लोकायुक्त के जवानों ने लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। ओर समीप बनी यातायत चौकी मैं जाकर कार्रवाई की, उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने लाइनमैन पर भ्रष्ट्राचार अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की। वही सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस जारी किया है

बाईट 01 फरियादी
नानालाल पाटीदार
बाईट 02
आरोपी लाइनमेन शोभाराम बैरागी
बाईट 03
लोकायुक्त dsp वेदांत शर्मा
Last Updated : Jan 13, 2020, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.