रतलाम। जिले के आलोट में समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज की तुलाई नहीं हो रही है, जिससे आक्रोशित किसानों के साथ स्थानीय विधायक मनोज चावला ने भी स्टेशन रोड मंडी गेट के सामने चक्काजाम कर दिया. इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं ने राम सिंह दरबार रोड को भी जाम कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी राजस्व अमले और पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने विधायक को मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. अंत में एसडीएम के तौल कराने के आश्वासन के बाद ही जाम खत्म हुआ.
विधायक चांवला का कहना है कि मई का महीना खत्म हो गया है, लेकिन पोर्टल चालू नहीं होने से तौल बाकी है. करीब 200 किसान किराए के ट्रैक्टर-ट्राली लेकर मंडी के सामने खड़े हैं. उन्हें टोकन भी दिया गया है, लेकिन उनकी उपज नहीं तौली जा रही है. विधायक ने मांग की है कि, किसानों की उपज खरीदी जाए, तभी किसान चक्का जाम खोला जाएगा.
एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि, उच्च अधिकारियों से चर्चा कर मामले की सूचना दे दी गई है. 27 तारीख को जिन किसानों को मैसेज आए थे, उन्हें तौला जाएगा. एसडीएम के इस आश्वासन के बाद लगभग डेढ़ घंटे चला चक्का जाम समाप्त हुआ.