रतलाम। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, भार्गव का कहना है कि अधिकारी सरकार की चापलूसी कर रहे हैं. इन्हें घुटने टेकने को बोले तो ये साष्टांग हो जाते हैं. ये बगैर रीढ, बगैर मूछ और सर पर पूंछ वाले हो गए हैं.
उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर उन्हें चेतावनी भी दी है. उनका कहना है कि समय बदलते देर नहीं लगती है, बाद में अधिकारियों कि ऐसी दुर्गति होगी, जिसकी वो अभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. बाद में अधिकारी नौकरी करने लायक भी नहीं रहेंगे.
मध्यप्रदेश में कुपोषण को लेकर भार्गव ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए हजारों करोड़ का बजट बीच के दलाल खा जाते हैं, कुपोषित बच्चों का पैसा खाने वाले नेताओं और अधिकारी कभी आनंद और सुख से नहीं रह पाएंगे. भार्गव विधायक चैतन्य कश्यप द्वारा आयोजित खेल चेतना मेले में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर विवादित बयान दिया है.