मंदसौर। जिला न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अभिभाषक धर्मेंद्र सोलंकी के दोपहर बाद, कोर्ट परिसर से गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. धर्मेंद्र सोलंकी अपनी टेबल पर एक सुसाइड नोट छोड़ गए हैं और इसके बाद से ही वह गायब है, इस मामले के खुलासे के बाद बार एसोसिएशन और शहर में हड़कंप मच गया. देर शाम तक पुलिस सीसीटीवी कैमरे के जरिए शहर के कई हिस्सों और आसपास के इलाकों में अभिभाषक की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
क्लाइंट कर रही थी परेशान: अभिभाषक धर्मेंद्र सिंह सोलंकी मूल रूप से जावरा के निवासी हैं और अपने परिवार सहित वर्तमान में होमगार्ड कॉलोनी के पीछे वाले इलाके में निवास करते हैं. परिवार में पत्नी मंजू बाला और दो बच्चे हैं, इस घटना के बाद परिवार के तमाम लोग दहशत में आ गए हैं. आशंका है कि धर्मेंद्र सोलंकी को कोई क्लाइंट पिछले कई दिनों से मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रही थी, इसी को लेकर उन्होंने परिजनों के सामने भी अपनी परेशानियां उजागर की थी.
इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उनकी लोकेशन कोर्ट परिसर से लगाकर अंतिम समय तक तलाश की गई, जिसमें पाया गया कि वह एक के व्यक्ति के साथ कोर्ट से पुलिस लाइन वाले बस स्टॉप तक आए और एक निजी यात्री बस में सवार होकर सीतामऊ की ओर रवाना हो गए, इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला.
इन खबरों पर भी एक नजर: |
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल मामले में परिजन भी कुछ कहने को तैयार नहीं हैं, मंदसौर जिला कोर्ट परिसर से वकील के अचानक गायब होने के मामले से बार एसोसिएशन और शहर में हड़कंप का माहौल है. इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस बारीकी से जांच कर रही है.