रतलाम। जिले के आलोट क्षेत्र में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. भू माफियाओं ने पटवारी के साथ मिलकर शासकीय गोचर भूमि को अपने नाम कर लिया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने अतिक्रमण के मामले की शिकायत राजस्व व पुलिस अधिकारियों से की है.
ग्रामीणों ने बताया कि उनकी शिकायत के 3 माह बीतने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे भू-माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ग्राम पाटन निवासी कानसिंह पुलिस व तहसीलदार आलोट को शिकायती आवेदन पत्र देकर बताया कि ग्राम की शासकीय गोचर भूमि पर गांव के 8 से 10 व्यक्तियों के द्वारा कब्जा किया गया है.
कब्जाधारियों ने राजस्व विभाग में भी हेराफेरी कर गोचर भूमि को अपने नाम कर लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम 50 से 60 बीघा गोचर भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. भू-माफियाओं द्वारा अन्य व्यक्तियों के आने जाने का रास्ता भी रोका जा रहा है.