रतलाम। अनलॉक 1.0 के दूसरे चरण में प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों और मंदिरों को शर्तों के साथ खोला जा रहा है. रतलाम का प्रसिद्ध कालिका माता मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. लेकिन श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में मंदिर परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. मंदिर प्रबंधन समिति के निर्देश पर श्रद्धालुओं को मास्क और सेनिटाइजर के बाद ही दर्शन की इजातज दी जा रही है. मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद और फूल-मालाएं प्रतिबंधित की गई हैं.
लॉकडाउन के बाद अनलॉक के दूसरे चरण में धार्मिक स्थलों और मंदिरों को 8 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. जहां शर्तों के साथ सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है.
प्रशासन की गाइडलाइन का पालन
श्रद्धालु जिला प्रशासन के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार ही दर्शन कर सकेंगे. मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर के प्रवेश द्वार पर ही हाथ धोने के लिए सेनिटाइजर की व्यवस्था की है. मंदिर में प्रवेश के बाद किसी भी वस्तु को छूना और प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश के बाद श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं.