रतलाम। बीजेपी-कांग्रेस के बाद रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट पर जयस ने भी अपना पत्ता खोल दिया है. जयस ने यहां से कमलेश्वर डोडियार को अखाड़े में उतार दिया है. इससे पहले डॉक्टर अभय ओहरी के नाम की चर्चा चल रही थी और उनका नाम लगभग तय हो चुका था, लेकिन अंतिम दौर में पार्टी ने डोडियार के नाम पर मुहर लगा दी है.
कमलेश्वर डोडियार सैलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस को टक्कर देते हुए बड़ी संख्या में वोट बटोरे थे. युवाओं में उनकी खासी पकड़ है. जिसे देखते हुए कुक्षी में रविवार को हुए जयस सम्मेलन में पदाधिकारियों ने कमलेश्वर डोडियार के नाम पर मुहर लगा दी है.
टिकट मिलने के बाद डोडियार ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की स्थिति बदहाल है. इन सभी समस्याओं को दूर करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. चुनावी नतीजों पर डोडियार ने कहा कि जयस की शक्ति का अंदाजा बीजेपी-कांग्रेस को चुनाव परिणाम आने पर हो जाएगा. कमलेश्वर 25 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे.
साल 2018 के अंत में हुये विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जयस का साथ मिला था. जिससे आदिवासी सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाकर प्रदेश में सरकार बना ली. इस सीट पर बीजेपी ने जीएस डामोर को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने वर्तमान सांसद कांतिलाल भूरिया को मैदान में उतारा है.