रतलाम। पश्चिम रेलवे के जिला मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा और रेलवे लाइन के बदलाव के लिए कई कार्य योजना संचालित की जा रही है. इन्हीं कार्य योजनाओं के तहत इंदौर से फतियाबाद तक रेलवे लाइन का गेज कन्वर्जन का भी काम किया जा रहा है. जिससे आने वाले दिनों में यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
रतलाम मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन पर लाइनों के गेज कन्वर्जन का काम वर्तमान में किया जा रहा है. जिसमें इंदौर-फतेहाबाद रेलवे लाइन के गेज कन्वर्जन का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रेलवे पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत का कहना है कि आने वाले दिनों में लाइन पर मालगाड़ी का संचालन शुरू किया जा सकेगा. वर्तमान में रेलवे लाइन के पूरे हो चुके काम का खाली इंजन चला कर ट्रायल लिया गया है. वहीं काम पूरा होते ही एक बार फिर रेलवे द्वारा इंजन और माल गाड़ी चला कर ट्रायल किया जाएगा. जिसके बाद कुछ दिनों तक उस पर मालगाड़ी का संचालन किया जाएगा.
रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के संचालन के पश्चात आने वाले दिनों में सामान्य ट्रेनों का संचालन भी इस रेलवे ट्रैक पर शुरू कर दिया जाएगा. गेज कन्वर्जन का काम रेलवे द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है. रेलवे कर्मचारियों का कहना है कि निर्धारित समय से पहले ही गेज कन्वर्जन का काम पूरा कर लिया जाएगा.