रतलाम। जिले के बड़ावदा गांव के हाई स्कूल के बच्चे अपने शिक्षक का तबादला रुकवाने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर से उनके भूगोल के शिक्षक का ट्रांसफर रोकने की गुहार लगाई है. हालांकि कलेक्टर ने स्कूल में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध करवाने की बात बच्चों से कही, लेकिन बच्चों ने जिद करते हुए अपने पसंदीदा शिक्षक का ट्रांसफर वापस बड़ावदा करने की मांग जारी रखी.
दरअसल रतलाम के बड़ावदा गांव के हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी के छात्र कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने स्कूल के शिक्षक कृष्णपाल त्रिपाठी का तबादला रोकने की मांग कलेक्टर से की है. स्कूल के बच्चों ने इससे पूर्व जनसुनवाई में भी पहुंचकर अपने शिक्षक का ट्रांसफर रोकने का आवेदन दिया था. वहीं कलेक्टर ने बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी से मामले के निराकरण का आश्वासन दिया है.