रतलाम। जिले के जावरा में भी दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर CAA और एनआरसी का विरोध शुरू हो चुका है, मुस्लिम समाज के लोग इस कानून के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.
दरअसल जावरा में लंबे समय से धारा-144 हटा ली गई है. जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर अब छोटे शहरों में भी मुस्लिम समाज के लोग CAA और NRC के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास ये धरना जारी है. जहां महिलाएं और पुरुष हाथो में तख्तियां लेकर देश में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं.