रतलाम। यातायात पुलिस चौकी जावरा में पदस्थ होमगार्ड विभाग के जवान अरुण राव ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. वो करीब दो साल से पेट की बीमारी से परेशान था और दो बार ऑपरेशन भी करा चुका था.
बता दें अरुण, उज्जैन सिंहस्थ 2016 के दौरान विभाग में भर्ती हुआ था. वर्तमान में करीब तीन महीने से यातायात चौकी पर पदस्थ था. बुधवार को शाम चार बजे तक उसने जावरा में ड्यूटी की. इसके बाद उसने किसी साथी से कहा कि पेट में दर्द हो रहा है, वो घर जा रहा है. इसके बाद उसने कहीं जहर खा लिया और शाम करीब पौने पांच बजे घर पहुंचकर गिर गया और उल्टी करने लगा.
आस-पास के लोग उसे जावरा के सरकारी अस्पताल ले गए. प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां रात 8 बजे उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा. सीएसपी प्रदीप सिंह राणावत ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके बाद ही सच का पता चल पाएगा.