रतलाम: जिले के आलोट में पूर्व कांग्रेस के दिवंगत नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन पर उनके समर्थकों ने श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व दिवंगत नेता अजीत जोगी के निधन पर आलोट में उनके समर्थकों में निराशा छाई हुई है. उनके समर्थकों ने रविवार को विजय स्तंभ संजय चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया.
इस दौरान उनके खास समर्थक प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चोपड़ा, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह जादौन, कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश पाठक मौजूद रहे. रमेश पाठक ने बताया कि अजीत जोगी का आलोट से काफी लगाव था, उन्होंने कई कांग्रेस में युवाओं को मौका दिलाया है और क्षेत्र के विकास में भी उन्होंने कांग्रेस में राज्यसभा सदस्य रहते हुए, अपना योगदान दिया है.