ETV Bharat / state

कौमी एकता की मिसाल बना परिवार, मुस्लिम बेटी की शादी में हिन्दू परिवार ने किया दावत का इंतजाम - Hindu family feast on Muslim daughter's wedding

रतलाम में एक मुस्लिम लड़की की शादी काफी चर्चा में है क्योंकि इस शादी में दावत का पूरा इंतजाम एक हिन्दू परिवार ने किया है. जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है. साथ ही ये पहल समाज के लिए एक नजीर भी साबित होगी.

Example of unity
कौमी एकता की मिसाल
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:54 AM IST

रतलाम। देश में जहां समाज को बांटने और कड़वाहट भरी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. वहीं रतलाम से आई एक तस्वीर दिलों को जोड़ने वाली साबित हो रही है. जहां दो परिवारों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां एक मुस्लिम बेटी के निकाह में हिंदू परिवार ने दावत का पूरा खर्च उठाया है. मुस्लिम परिवार की बेटी साजिदा की शादी में दावत का पूरा खर्च राजपूत परिवार ने उठाया है.

कौमी एकता की मिसाल

अपनी मुंह बोली मुस्लिम बेटी के निकाह में हिंदू परिवार ने दावत देकर समाज में नफरत फैलाने वालों को नसीहत दी है. रतलाम के हाथीखाना क्षेत्र में रहने वाली साजिदा का निकाह रविवार को संपन्न हुआ. साजिदा बचपन से ही राजपूत परिवार के यहां आती जाती थी और ये परिवार साजिदा को अपनी मुंहबोली बेटी मानता है, इसी वजह से इस परिवार ने दावत का इंतजाम अपनी तरफ से किया है.

इस हिंदू परिवार ने साजिदा के निकाह की खुशी में दावत रखकर समाज को कौमी एकता का संदेश दिया है. साजिदा का निकाह इंदौर के रहने वाले सोहेल काजी के साथ हुआ है. इस निकाह में भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले दोनों परिवार अब बहुत खुश हैं. राजपूत परिवार की ये पहल समाज के लिए नजीर साबित होगी.

रतलाम। देश में जहां समाज को बांटने और कड़वाहट भरी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. वहीं रतलाम से आई एक तस्वीर दिलों को जोड़ने वाली साबित हो रही है. जहां दो परिवारों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां एक मुस्लिम बेटी के निकाह में हिंदू परिवार ने दावत का पूरा खर्च उठाया है. मुस्लिम परिवार की बेटी साजिदा की शादी में दावत का पूरा खर्च राजपूत परिवार ने उठाया है.

कौमी एकता की मिसाल

अपनी मुंह बोली मुस्लिम बेटी के निकाह में हिंदू परिवार ने दावत देकर समाज में नफरत फैलाने वालों को नसीहत दी है. रतलाम के हाथीखाना क्षेत्र में रहने वाली साजिदा का निकाह रविवार को संपन्न हुआ. साजिदा बचपन से ही राजपूत परिवार के यहां आती जाती थी और ये परिवार साजिदा को अपनी मुंहबोली बेटी मानता है, इसी वजह से इस परिवार ने दावत का इंतजाम अपनी तरफ से किया है.

इस हिंदू परिवार ने साजिदा के निकाह की खुशी में दावत रखकर समाज को कौमी एकता का संदेश दिया है. साजिदा का निकाह इंदौर के रहने वाले सोहेल काजी के साथ हुआ है. इस निकाह में भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले दोनों परिवार अब बहुत खुश हैं. राजपूत परिवार की ये पहल समाज के लिए नजीर साबित होगी.

Intro:
देश में जहां समाज को बांटने वाली और कड़वाहट भरी तस्वीरें देखने को मिल रही है वही रतलाम से आई एक तस्वीर दिलों को जोड़ने वाली साबित हो रही है | यहां दो परिवारों ने हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल पेश की है। यहां एक मुस्लिम बेटी के निकाह में हिन्दू परिवार ने दावत दी है |मौका था मुस्लिम परिवार की बेटी साजिदा की शादी का था । जहां एक राजपूत परिवार ने शादी में मदद करते हुए दावत का पूरा खर्च उठाया है। अलग-अलग धर्म के होने के बावजूद दोनों ही परिवारों का रिश्ता ऐसा है कि मुस्लिम परिवार की बेटी को दो- दो मां का प्यार मिल रहा है । यही वजह है की अपनी एक मुंहबोली, मुस्लिम बेटी के निकाह में हिन्दू परिवार ने दावत देकर समाज में नफरत फ़ैलाने वालो को नसीहत दी है |

Body:दरअसल रतलाम के हाथीखाना क्षेत्र में रहने वाली साजेदा का निकाह रविवार को संपन्न हुआ है | साजेदा को अपनी बेटी से बढ़कर मानने वाले एक राजपूत परिवार ने अपनी एक मुंहबोली बेटी की शादी को यादगार बना दिया | इस हिन्दू परिवार ने साजेदा के निकाह की ख़ुशी में भोजन रखकर समाज को सुन्दर सन्देश दिया है | साजेदा का बचपन से ही पड़ोस में रहने वाले एक राजपूत परिवार में आना आना था ऐसे में इस परिवार ने भी साजेदा को अपनी बेटी की तरह ही प्यार दिया और अब उसकी शादी में दावत देकर अपनी जिम्मेदारी भी निभाई है | साजेदा का इंदौर के रहने वाले सोहेल काजी के साथ निकाह हुआ है | और इस निकाह में भाईचारे की मिसाल कायम करने वाले यह दोनों परिवार अब खासे खुश है।







Conclusion:साम्प्रादायिक सौहार्द को बढ़ावा देती राजपूत परिवार की यह पहल एक मिसाल बन गई है। वहीं इन दोनों परिवारों के आपसी सौहार्द और प्रेम को देखकर समाज में कड़वाहट भरने वालों को भी सबक लेना चाहिए।

बाईट ---०1-- सजन कुंवर ( मुंहबोली मां )
बाईट ---०2-- जाहिदा (दुल्हन की मां)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.