रतलाम। शहर में एक तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है. स्टेडियम मार्केट क्षेत्र में एक बेकाबू कार ने दो स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद एक युवती सड़क पर गिरी गई. जबकि दुसरी युवती को कार रौंदते हुए निकल गई. हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
हादसे का CCTV फुटेज आया सामने
हादसे में दो युवतियां गंभीर रुप से घायल हो गई है, जिन्हें आसपास के लोगों कि मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना शनिवार शाम की है. जहां शिल्पा जैन और आयुषी अपने एक्टिवा वाहन से दो बत्ती स्थित चौपाटी के समाने से गुजर रही थी. इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की एक्टिवा के कई हिस्से टूटकर सड़क पर बिखर गये. वहीं मार्केट में खड़ी कई अन्य वाहन भी कार की चपेट में आ गये. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. घटना के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस ने कार चालक युवक को हिरसत में लेकर मामला दर्ज कर लियाा है.